विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज़ के बाद से ही चर्चा में है. वैसे तो फिल्म में काम करने वाले सभी कलकारों की सराहना दुनिया कर रही है, लेकिन इन सभी में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय अभिनेता अनुपम खेर हो रहें है. आपको बता दें की फिल्म में अनुपम खेर, कश्मीरी पंडित पुष्करनाथ का किरदार निभाते हुए नज़र आये है. सोशल मीडिया पर अभिनेता अनुपम खेर को लोगो से बेहद प्यार मिल रहा है.
बीते दिन एक वीडियो सामने आई थी जिसमे अनुपम खेर के घर दो पंडित उनपर लगातार फूल बरसाते नज़र आ रहे है. उस वीडियो में दोनों पंडित अनुपम खेर की तारीफ करते नज़र आ रहे है. अब हाल ही में अनुपम खेर ने अपने पिता के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कश्मीरी पंडितों का ज़िक्र किया है. आइये देखते है तस्वीर.
लगातार है सोशल मिडिया पर ऐक्टिव
द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में आये एक महीने से ज़्यादा हो चुका है और अब तक लोग फिल्म की सराहना करते नहीं थक रहे. अनुपम खेर फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. वे लगातार फिल्म को लेकर टिपण्णी और अपने विचार सबके सामने रखते नज़र आ रहे है. अब हाल ही में अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के साथ उनकी आखिरी तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की है, और साथ ही कश्मीरी पंडितों को लेकर भी विचार ज़ाहिर किये है.
पिता पुष्करनाथ को समर्पित की है फिल्म
अनुपम खेर ने अपने पिता के साथ तस्वीर साझा करते हुए काफी मार्मिक कैप्शन लिखा है. अनुपम खेर ने पिता पुष्करनाथ जी के साथ एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर पोस्ट की है जिसमे उन्होंने लिखा है ‘ये मेरे पिता #पुष्करनाथ जी के साथ मेरी आखिरी तस्वीर थी. इस तस्वीर के 11 दिनों के बाद ही उनका निधन हो गया था. पृथ्वी पर सबसे सरल आत्मा… कभी किसी का दिल नहीं दुखाया. अपनी दया से उन्होंने सभी के जीवन को छू लिया. एक साधारण आदमी, लेकिन एक असाधारण पिता. वह कश्मीर में अपने घर जाने के तरस गए, लेकिन जा नहीं सके. हम उन्हें याद करते हैं! #TheKashmirFiles में मेरा प्रदर्शन उन्हें समर्पित है.’
लोग दे रहे प्रतिक्रिया
ट्विटर पर तस्वीर देखकर और कैप्शन देखकर उनके फैंस काफ़ी भावुक हो उठे. इस तस्वीर पर प्रक्रिया देते हुए उनके फैंस लिख रहे हैं ‘एक बेटा अपने पिता को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि कला की सुंदरता के माध्यम से दे सकता है.’ वही दूसरी तरफ एक यूज़र लिखता है ‘सर आपका लाइफ टाइम अवार्ड वही है जो आपने किया है. आपने बेटे के रूप में अपना कर्तव्य पूरा किया है, अब आप मेरे लिए सफलता का अर्थ हैं. ‘
आपको बता दें की कश्मीर फाइल्स में पुष्करनाथ का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर की पिता का नाम भी संजोग से पुष्करनाथ है. फिल्म में पुष्करनाथ ऐसे किरदार हैं जिन्होंने अपनी सारी ज़िन्दगी कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ने में बिता दी.