Friday, December 1, 2023

लाउडस्पीकर पर अजान सुनाने वालों को अनुराधा पौडवाल की चेतावनी, बोलीं-‘हम चलाएंगे हनुमान चालीसा..’

फिल्म जगत की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। गायिका ने अपनी आवाज़ से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रखा है। यही वजह है कि सिंगर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।

अब एर बार फिर अनुराधा चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार गायिका लाउडस्पीकर पर होने वाली अजान को लेकर दिए गए बयान के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं।

anuradha paudwal

खाड़ी देशों में लाउसड्पीकर पर बैन

हाल ही में एक्ट्रेस ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर बड़ी बात कही है। गायिका ने दावा किया है कि उन्होंने कई खाड़ी देशों का दौरा किया है लेकिन उन्हें आज तक वहां किसी भी मस्जिद में इस तरह से अजान होते नहीं देखी।

अनुराधा ने एक इंटरव्यू के दौरान सवाल किया है कि अगर खाड़ी देशों में लाउडस्पीकर पर बैन लगाया जा सकता है तो भारत में इसपर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा सकता है?

loudspeakers

सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की दी चेतावनी

इसके अलावा सिंगर ने चेतावनी दी है कि जल्द ही इस विषय में अगर फैसला नहीं लिया गया तो वो दिन दूर नहीं जब लोग अजान के मुकाबले में हनुमान चालीसा बजाना शुरु कर दिया है।

अनुराधा पौडवाल ने दावा किया है कि इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। इसलिए इस मुद्दे पर गंभीरता से सोंचने की आवश्यकता है।

बता दें, गायिका के इस बयान का अब सोशल मीडिया पर समर्थन किया जा रहा है। कुछ यूजर्स ने उनकी बात को सही ठहराते हुए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

sonu nigam

सोनू निगम ने उठाया था लाउस्पीकर का मुद्दा

मालूम हो, इस विवाद की शुरुआत मशहूर गायक सोनू निगम द्वारा हुई थी। साल 2017 में सिंगर ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर के जरिये होने वाली अजान का कड़े शब्दों में विरोध किया था। अब जब पूरे देश में इस मुद्दे पर बहस होने लगी है तो सिंगर ने इसको लेकर बड़ी बात कही है। सोनू ने एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘जो आवाज मैंने उठाई है, उसकी गूंज अब होने लगी है।‘

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular