अनुष्का शर्मा अपनी फिल्मों के अलावा दूसरे कार्यों के कारण भी चर्चा में रहती हैं। उनका वह वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बीच सड़क में कूड़ा फेंक रहे एक व्यक्ति को डांट दिया था। इसके साथ ही वे अभी अपनी सुपुत्री वामिका के कारण भी चर्चा में आती रहती हैं।
आज हम अनुष्का से जुड़े एक ऐसे वाक़ये का ज़िक्र करने जा रहे हैं जब उन्होंने प्रेस मीट के दौरान एक रिपोर्टर की मम्मी का कॉल अटेंड कर लिया था।

अनुष्का शर्मा को उनकी पहली ही फ़िल्म से पहचान मिल गई थी। यश राज की ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में वे शाहरुख के अपोजिट नज़र आई थी और उनकी सादगी ने दर्शकों का मन मोह लिया था। 2010 में आई बैंड बाजा बारात में उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई और 2012 की जब तक है जान के लिए सहायक अभिनेत्री का फिल्मेयर अवार्ड भी मिला। 2015 में आई एनएच 10 (NH 10) से अनुष्का निर्माता भी बन चुकी हैं और उनकी पाताल लोक वेब सीरीज ने ओटीटी में तहलका मचा के रख दिया था।
फिल्लौरी के प्रमोशन के दौरान उठाया था कॉल
अनुष्का शर्मा 2017 में रिलीज हुई अपनी फ़िल्म ‘फिल्लौरी’ का प्रमोशन करने पहुँची थी। उनके साथ फ़िल्म के हीरो दिलजीत दोसांझ भी थे।सभी रिपोर्टर्स के मोबाइल फोन्स माइक वाले टेबल पर रखे हुए थे। तभी कृतिका नाम की रिपोर्टर के फोन पर कॉल आया। अनुष्का ने उस तरफ ध्यान दिया तो उन्होंने सभी से कहा, “मम्मा का फोन आ रहा है।” उन्होंने मोबाइल उठा लिया और पूछा किसका फोन है। कृतिका ने कहा कि कॉल न उठाएं। वह चाहती थी कि प्रेस मीट पर इस कॉल से कोई बाधा न आए। अनुष्का ने आखिरकार कॉल पिकअप करने के बाद रिपोर्टर की मम्मी को बताया कि उनकी बेटी इंटरव्यू ले रही है।
अनुष्का के इस कार्य से सभी रिपोर्टर्स खिलखिलाते नज़र आए
अनुष्का इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर भी थी।अनुष्का को कॉल उठाते देख रिपोर्टर्स आश्चर्यचकित भी हुए और उनके इन कार्य से खुशी से खिलखिलाने लगे। उन्हें ज़रा भी उम्मीद नही थी कि अनुष्का ऐसा कुछ करेंगी। कोई दूसरा एक्टर होता तो शायद नाराज़ भी हो जाता।
रिपोर्टर की मम्मी ने पूछा कि किसका इंटरव्यू ले रही है तो अनुष्का मासूमियत से बोलती नज़र आती हैं, “मेरा इंटरव्यू ले रही है, अनुष्का का।” इस पर सभी रिपोर्टर हंस पड़ते हैं।

अनुष्का ने कॉल उठाने का निर्णय क्यों लिया होगा
अनुष्का अपनी माँ आशिमा शर्मा के बेहद क्लोज हैं। वे जानती और समझती हैं कि बच्चों के फोन न उठाने से माएँ कितनी परेशान हो जाती हैं। माँ के प्रति उनका अलग प्रेम है इसलिए उन्होंने वह फोन उठाकर रिपोर्टर की मम्मी को बताने का तय किया कि उनकी बेटी काम खत्म करने के बाद कॉलबैक करेंगी।
अपने इस व्यवहार से अनुष्का ने उस दिन सभी का दिल जीत लिया। कॉल खत्म करने के बाद अनुष्का ने सभी को बताया, “आंटी ने कहा, वापिस कर देना बेटा फोन।” इसके बाद काम में कोई रुकावट नही आई। अनुष्का इन दिनों चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फ़िल्म में वे क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के किरदार में नज़र आएंगी। फ़िल्म के लिए वे क्रिकेट के गुण सीखने के साथ ही बंगाली भाषा पर भी काम कर रही हैं।