तबस्सुम फ़ातिमा हाशमी उर्फ तब्बू का दीवाना भला कौन नही होगा। 51 वर्षीय अभिनेत्री तब्बू ने अपने फिल्मी करियर में अनगिनत किरदार निभाए हैं। उनके अभिनय के साथ ही उनकी खूबसूरती के सभी कायल हैं। उनके मुरीद की लंबी फेहरिस्त में एक नाम आयुष्मान खुराना का भी है। दोनों ने अंधाधुन और बधाई हो फ़िल्म में साथ में काम किया था।
अंधाधुन में दोनों के अभिनय की खूब तारीफ हुई
श्रीराम राघवन की अंधाधुन 5 अक्टूबर 2018 को रिलीज हुई थी। इस फ़िल्म के लिए आयुष्मान ने खूब मेहनत की थी। एक अंधे व्यक्ति के किरदार के लिए वे आंखों में काली पट्टी बांधकर पियानो बजाना भी सीख चुके थे। तब्बू को वे उनके करियर के शुरुआती दिनों से ही देखते आ रहे थे। उनके साथ काम करने का आयुष्मान का सपना भी अंधाधुन के ज़रिए पूरा होने जा रहा था। इसी फिल्म के लिए आयुष्मान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रदान किया गया था।
जब तब्बू को अपनी माँ बनाना चाहते थे आयुष्मान
अंधाधुन की शूटिंग जून 2017 में शुरू हुई थी और इससे पहले आयुष्मान पियानो ट्रेनिंग ले रहे थे। इस फ़िल्म का ऑफर पहले वरुण को मिला था। उसी दौरान आयुष्मान को ‘बधाई हो’ का ऑफर आया। आयुष्मान को कहानी बहुत पसंद आई। फ़िल्म में आयुष्मान 26 वर्ष के लड़के के किरदार में होते हैं जिसकी मां फिर से प्रेग्नेंट हो जाती है। वे फ़िल्म में अपनी माँ के रोल में ऐसी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहते थे जो ज्यादा बूढ़ी न दिखे बल्कि हॉ’ट लगें। आयुष्मान ने निर्देशक अमित शर्मा को तब्बू का नाम सजेस्ट किया। वे अंधाधुन में तब्बू के साथ काम कर चुके थे, इसलिए उन्हें लगा कि बधाई हो में उनकी माँ के रोल के लिए वे फिट बैठेंगी।
जब ‘खुजली’ शार्ट फ़िल्म में देखा नीना गुप्ता का अभिनय
अमित शर्मा तब्बू के पास ऑफर लेकर गए तो वहाँ से उन्हें नीना जी का नाम मिल चुका था। उन्होंने उनकी शार्ट फ़िल्म खुजली देखी जिसमें जैकी श्रॉफ भी थे। इस शार्ट फ़िल्म में नीना जी की खूबसूरती और फिटनेस देखने लायक थी। निर्देशक ने ये शार्ट फ़िल्म आयुष्मान को दिखाई तो वे बोले कि हां नीना गुप्ता उनकी माँ लग सकती हैं।
अंधाधुन और बधाई हो, दोनों ने की जमकर कमाई
5 अक्टूबर को अंधाधुन और 18 अक्टूबर को बधाई हो रिलीज हुई थी। दोनों फिल्में एक ही महीने में आयी और जमके बिजनेस करके लौटी। दोनों ही फिल्में बेहद कम बजट में बनी थी और अन्य बॉलीवुड फिल्मों के विषयों से जुदा थी। ‘बधाई हो’ ने गजराज राव और नीना गुप्ता के लिए कई फिल्मों के रास्ते खोल दिये। बधाई हो के रीमेक राइट्स बोनी कपूर के पास हैं और वे इसे तमिल, तेलुगु, मलयालम आदि भाषाओं में बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। तमिल फिल्म रिलीज के लिए तैयार है और 17 जून को रिलीज होगी।