Wednesday, November 29, 2023

फेक निकली भारती की डिलिवरी की खबरें, भारती ने कहा “मै अभी माँ…

अपनी बातों से लोगो को हंसाने वाली भारती और हर्ष की जोड़ी जल्द ही अपने घर एक नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाली है. शादी के बाद 6-7 साल के लम्बे इंतज़ार बाद भारती माँ बनने वालीं है.

खास बात यह की गर्भवती होने के बावजूद भारती ने अपने काम को रोका नही. अपनी प्रेगनेन्सी काल मे उन्होने काम से ज़रा भी ब्रेक नही लिया. फिलहाल वे ओटीटी पर आने वाले शो खतरा खतरा पर नज़र आ रहीं है. हाल ही मे एक खबर सामने आ रही है जिसमे ये सुनने आ रहा है की भारती सिंह ने एक लड़की को जन्म दिया है. आइये देखते है, क्या सच है और क्या झूठ…

लाइव वीडियो मे किया फेक खबरों का खंडन

हाल ही मे भारती सिंह की प्रेगनेन्सी को लेकर कुछ फेक खबरें सुनने मे आईं थी, जिसको लेकर भारती ने एक लाईव वीडियो के ज़रिये पूरी तरह खंडन किया है. हाल ही मे भारती अपने शो खतरा खतरी मे व्यस्त थी, जहां से फ्री होकर उन्होने यह लाईव वीडियो पर कहा ‘मैं अभी मां नहीं बनी हूं, मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं. कहा जा रहा है कि मैंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है लेकिन ये सच नहीं है. मैं खतरा खतरा के सेट्स पर हूं. 15-20 मिनट का ब्रेक मिला है तो मैंने लाइव आकर ये साफ करने की कोशिश की कि मैं अभी भी काम कर रही हूं.’

अप्रेल मे है ड्यू डेट

जानकारी के अनुसार भारती और हर्ष अप्रेल के पहले हफ्ते मे माता पिता बनने वाले है. कुछ समय पहले भारती ने अपनी कुछ मैटरनीटि शूट की कुछ तस्वीरें साझा की थी, जिसे लोगो को काफी प्यार मिला था.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular