सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए इस बात का अंदाज़ा लगाना धीरे-धीरे अब कठिन होता जा रहा है। इसका प्रबल उदाहरण पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन बाद्याकर हैं। हाल ही में भुबन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे कच्चा बादाम गाते दिख रहे थे। कुछ ही समय में उनका यह गाना इंटरनेट के गलियारों में इतनी तेजी से वायरल हुआ कि रातों-रात भुबन एक साधारण मूंगफली बेचने वाले से स्टार बन गए।
गेस्ट अपीरियंस देते हैं भुबन
हाल ही में भुबन ने एक म्यूजिक कंपनी के साथ मिलकर इस गाने का वीडियो भी बनाया था जो कि इंटरनेट पर खूब पॉपुलर हुआ था। सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद भुबन स्टार बन गए हैं। अब उन्हें टीवी शोज़ और इवेंट्स में बुलाया जाता है। इसके बदले उन्हें मोटी फीस भी मेकर्स की तरफ से पे की जाती है।
इस सबके बीच भुबन को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि स्टारडम उनके सिर चढ़कर बोल रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वे अब मूंगफली भी नहीं बेचेंगे। इन सब बातों की सच्चाई जानना काफी दिलचस्प होगा।
‘नहीं बेचूंगा मूंगफली..’
दरअसल, भुबन का एक बयान पिछले दिनों काफी चर्चा का विषय बना था। इसमें उन्होंने कहा था कि वे अब मूंगफली नहीं बेचेंगे अब वे स्टार बन गए हैं। सोशल मीडिया यूजर्स को उनका यह बयान काफी अटपटा लगा और लोगों ने कच्चा बादाम फेम स्टार को ट्रोल करना शुरु कर दिया था। हालांकि, बाद में भुबन ने अपनी गलती मानते हुए कहा था कि जरुरत पड़ने पर वे एक बार फिर मूंगफली बेचेंगे।
‘जीवन में शांति थी..’
बता दें, भुबन ने अब एक बार फिर एक ऐसा बयान दे दिया है जिसे सुनने के बाद लोगों को लगने लगा है कि सेलेब्रिटी बनने के बाद उन्हें स्टारडम रास नहीं आ रहा है। हाल ही में भुबन ने एक समाचार पात्र से बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘मैं अब फेमस हो गया हूं। मेरे जीवन में पहले बहुत शांति थी अब दिन भर बिजी रहता हूं। मैं आने वाले समय में भी कच्चा बादाम बेचूंगा लेकिन इसका तरीका थोड़ा अलग होगा।‘