Sunday, October 27, 2024

जब शराब के नशे में धुत होकर भूमि पेडनेकर ने कई घंटो तक किया डांस, महज 16 साल की उम्र में बनाया था पहला बॉयफ्रेंड, इन सभी बातों का एक्ट्रेस ने किया खुलासा

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेसेस में शुमार भूमि पेडनेकर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म “दम लगा के हईशा” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली भूमि बहुत कम समय में सभी के दिलों को जीत लिया है. एक्ट्रेस का बर्थडे मंथ चल रहा है. इस मौके पर हम आप को उनसे जुड़ी कुछ खास बात बताने जा रहे हैं.

Pic source -instagram

भूमि पेडनेकर ने आज अपने आप को इतना फिट कर लिया है कि “दम लगा के हईशा” में जो भूमि थीं और आज की भूमि दोनों में जमीन आसमान का फर्क है.  एक्ट्रेस को आसानी से बॉलीवुड में डेब्यू  करने का मौका नहीं मिला था उसके लिए उन्होंने 12 किलो अपना वजन बढ़ाया था.

शराब के नशे में टल्ली होकर घंटों किया डांस

अब आप को बताते हैं भूमि के कॉलेज के दिनों की कुछ अनसुनी कहानी जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था.  भूमि ने बताया था किस तरह वे शराब के नशे में टल्ली होकर लगातार डांस कर रही थीं.

Pic source -instagram

16 साल की उम्र में बनाया पहला बॉयफ्रेंड

भूमि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सीरियस हैं अपनी रीयल लाइफ में उतनी ही नटखट और मस्तीखोर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने पहले  बॉयफ्रेंड के बारे में एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि 16 साल की उम्र में उनका ब्वॉयफ्रेंड था.

इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े और पन्नो को खोलते हुए उन्होंने बताया कैसे एक बार शराब के नशे में टल्ली होकर लगातार कई घंटो तक डांस किया था. भूमि ने कहा कॉलेज पार्टी के दौरान उन्होंने शराब पी थी,  उस समय वे 19 साल की थीं.  शराब का नशा उनपर इतना हावी हो गया था कि एक्ट्रेस नॉन स्टॉप  4 से 5 घंटे लगातार डांस करती रहीं.

Pic source -instagram

भूमि ने अपने स्कूल के दिनों की कुछ दिलचस्प बात इंटरव्यू में शेयर करते हुए बताया कि एक बार वे स्कूल में कॉपी करते हुए पकड़ी गईं थीं जिसके बाद टीचर ने उनके पेरेंट्स को बुलाकर शिकायत की थी. एक्ट्रेस अपने स्कूल  टाइम पर बहुत मजे की हैं. भूमि ने बताया था किस तरह अपने पेरेंट्स से झूठ बोलकर स्कूल बंक कर दोस्तों के साथ कुछ और प्लान कर निकल गई भूमि ने  अपने से जुड़ी एक और दिलचस्प बात का खुलासा करते हुए बताया कि जब 6 क्लास में थीं एक सीनियर लड़के का उनपर क्रश था, जब ये बात उसने भूमि को बताई तो उन्होंने इंकार कर दिया. जिसपर वो लड़का इस कदर नाराज हुआ कि भूमि से नफरत करने लगा.

Pic source -instagram

एक्ट्रेस के प्रोफेशन लाइफ की बात करें तो भूमि पेडनेकर के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं जल्द ही वे “द लेडी किलर” ” भीड़” और “अफवाह” जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here