Tuesday, January 14, 2025

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का अजीब ऐलान, ‘सरकार बनने पर 50 रुपये में मिलेगी शराब’

एक तरफ देश में शराबबंदी को लेकर चर्चा हो रही वहीं, दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता अजीबो-गरीब बयान देकर शराबियों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। दरअसल, आंध्र प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने एक ऐसा बयान जारी किया है जिसके बाद उनकी चारों तरफ खिल्ली उड़ रही है। भाजपा नेता सोमू वीरराजू ने जनता को संबोधित करते हुए वादा किया है कि 2024 में सरकार बनने पर 50-70 रुपये में राज्य में शराब उपलब्ध कराई जाएगी।

50 रुपये में मिलेगा क्वार्टर

बता दें, मंगलवार को विजयवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सोमू वीरराजू यह भूल गए कि उनकी पार्टी के कुछ कद्दावर नेता देश में शराबबंदी लागू करने का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट दें, अगर सरकार बनती है तो 50 रुपये प्रति क्वार्टर बोतल के हिसाब से गुणवत्ता वाली शराब की सप्लाई कराई जाएगी।

ब्रांडेड शराब मिलेगी सस्ते दाम पर

प्रदेश की सरकार पर तंज कसते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में सभी नकली ब्रांड ऊंचे दामों पर बेचे जाते हैं, जबकि पॉपुलर और लोकप्रिय ब्रांड उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी एक क्वार्टर अच्छी शराब की बोतल की कीमत 200 रुपये से ज्यादा है अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो शराब की बोतल 50 रुपये से 70 रुपये तक हो जाएगी।

वोटों का सौदा करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

गौरतलब है, जनता से सीधे तौर पर वोटों का सौदा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राज्य में कम से कम एक करोंड़ लोग शराब पीते हैं, ये लोग महीने का 12000 रुपये खर्च करते हैं। अगर ये 1 करोंड़ लोग 2024 के चुनावों में उनके पक्ष में वोट करते हैं तो उन्हें सस्ती शराब मुहैया कराई जाएगी।

इस बीच उन्होंने यह भी दावा किया कि सस्ते में गुणवत्ता वाली शराब जनता तक पहुंचाई जाएगी।

सोमू वीरराजू  ने कहा कि ‘भारतीय जनता पार्टी को एक करोड़ वोट दें। हम सिर्फ 70 रुपये में शराब मुहैया कराएंगे। अगर हमारे पास और राजस्व बचा है, तो सिर्फ 50 रुपये में शराब उपलब्ध कराएंगे।’

शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था का किया वादा

इसके अलावा वीरराजू ने प्रदेश की जनता को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का भी वादा किया। हालांकि, इसके पीछे भी उन्होंने एक ही शर्त रखी कि उनकी पार्टी को वोट दिया जाए।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here