बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने प्रेग्नेंट होने की सूचना दी है. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह जानकारी साझा की है. आलिया द्वारा जानकारी देने के बाद सोशल मीडिया में लोगों के तरह तरह के रिएक्शन आने लगे. कई लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया। लेकिन इस तरह ट्रोल होने वाली आलिया भट्ट पहली अभिनेत्री नहीं हैं. कई सारी अभिनेत्रियां हैं जो शादी के कुछ दिनों बाद ही माँ बनी थी.
नेहा धूपिया-
अभिनेत्री नेहा धूपिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. अभिनेता अंगद बेदी से शादी के कुछ दिनों बाद नेहा धूपिया ने अपने प्रेग्नेंट होने की जानकारी दी. नेहा धूपिया ने एक चैट शो में खुलासा किया था की प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिलने के बाद ही नेहा ने शादी का विचार किया था और शादी की थी. नेहा धूपिया भी उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो शादी के कुछ दिन बाद ही माँ बनी थीं.
महिमा चौधरी-
परदेस गर्ल और अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली 90 के दशक की शानदार अभिनेत्री महिमा चौधरी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था. बात साल 2006 की है महिमा ने बॉबी मुखर्जी से शादी की और कुछ हफ़्तों बाद ये जानकारी सामने आई की उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है. महिमा की बेटी की तस्वीरें आज के समय में सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं.
कोंकणा सेन-
अजय देवगन के साथ अतिथि तुम कब जाओगे फिल्म में दिखाई देने वाली अभिनेत्री कोंकणा सेन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. साल 2010 में कोंकणा ने अपने बॉयफ्रेंड रणवीर शौरी से शादी की और शादी के कुछ समय बाद ही पता चला की कोंकणा ने एक बेटे को जन्म दिया है.
श्रीदेवी-
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने एक लम्बे समय तक बॉलीवुड में राज किया था. श्रीदेवी ने साल 1996 में डायरेक्टर बोनी कपूर के साथ शादी की थी. इसके बाद कुछ दिनों बाद जान्हवी का जन्म हुआ. खबर ये आई थी की बोनी कपूर से शादी करने से पहले ही श्रीदेवी गर्भवती थीं. आज श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन जान्हवी उन्हीं के नक़्शे कदम पर चलकर एक्टिंग कर रही हैं.
दिया मिर्ज़ा–
दिया बॉलीवुड की एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं. साल 2021 में दिया ने बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ विवाह किया था. शादी के कुछ दिनों बाद ही दिया ने एक बेटे को जन्म दिया। यह खबर सुनकर फैंस हैरान रह गए थे.
आपको बता दें की आलिया ने जैसे ही अपने प्रेग्नेंट होने की सूचना दी तो बॉलीवुड से उन्हें बधाइयाँ आने लगीं। वही आलिया और रणबीर को कुछ लोग ट्रोल भी करने लगे थे.