Saturday, January 18, 2025

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी हुई हैं कई बार सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकार, खुद एक्ट्रेसेस ने बताई थी आपबीती

यौन शोषण का शिकार सिर्फ आम लोग नही बल्कि बड़ी- बड़ी अभिनेत्रियां भी हुई हैं कोई बचपन में तो कोई युवा अवस्था में. और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेसेस ने की है.

हमारे देश में अक्सर लड़कियों और छोटी बच्चियों के साथ छेड़-छाड़ और यौन शोषण जैसी बाते सामने आती है. कुछ इसके खिलाफ आवाज उठाते है, तो कुछ समाज और बदनामी के डर से चुप रह कर सब कुछ सहती हैं. आप को बता दें यौन शोषण का शिकार सिर्फ आम लोग नही बल्कि बड़ी- बड़ी अभिनेत्रियां भी हुई हैं कोई बचपन में तो कोई युवा अवस्था में. और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेसेस ने की है.

चलिए आप को बताते हैं उन अभिनेत्रीयों के बारे में जिन्हें यौन शोषण का शिकार होना पड़ा अभी हाल में ही वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम’ से लाइम लाइट में आई एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने अपनी किताब के जरिए खुल कर अपने ऊपर हुए यौन शोषण के बारे में बात की है, कि किस तरह 9 साल तक उनके अंकल ने उनका शोषण किया. अपनी किताब में वे अपनी पूरी कहानी बताई हैं.

Pic source _social media

दीपिका पादुकोण

Pic source _social media

दीपिका पादुकोण इन्हें कौन नही जानता, बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली दीपिका बॉलीवुड में ही नही बल्कि हॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी है, लेकिन क्या आप को पता है दीपिका कि आप की चहेती एक्ट्रेस दीपिका को भी यौन उत्पीड़न का सामान करना पड़ा था. इस बात का खुलासा खुद दीपिका ने किया था, कि किस तरह सड़क पर एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें टच किया था, हालांकि एक्ट्रेस ने उन शख्स की बीच सड़क पर पिटाई कर दी.

बिपाशा बसु

Pic source _social media

 

बॉलीवुड में अपनी एक्ट्रेक्ट कर देने वाली फीचर्स काली और नशीली आंखों से सबको दीवाना बनाने वाली बिपाशा बसु भी इस तरह की घटना का शिकार बन चुकी हैं, खबरों की माने तो एक्ट्रेस जब ‘जिस्म’ फिल्म के प्रमोशन के लिए एक नाइट कल्ब में गई थी तो एक शख्स ने उनके साथ छेड़ छाड़ की थी.

सोनम कपूर

Pic source _social media

 

अनिल कपूर की लाडली और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इससे नहीं बच पाई हैं बताया जाता है की जब वो 12 या 13 साल की थी तब थिएटर में किसी ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था, हालांकि ऐक्ट्रेस भी इस पर खुल कर बात भी कर चुकीं हैं.

कल्कि कोचलिन

Pic source _social media

 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इसपर खुल कर बात करते हुए बताया था की जो वे 9 साल की थी तब उनका यौन उत्पीड़न किया गया था इस बारे में उन्हें कोई समझ नही था एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का डर था की उनकी मां को इस बात का पता ना चल जाए. कल्कि ने कहा ‘मैंने इस बात को सालों तक छिपाकर रखा यही मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी’.

कंगना रनौत

Pic source _social media

 

बॉलिवुड की एक सफल अभिनेत्री कंगना रनौत जो बॉलीवुड में अपनी निडरता के लिए जानी जाती हैं, बिना किसी बड़े एक्टर के अपनी फिल्मों को खुद के दम पर बॉक्स ऑफिस पर हिट करने का दम रहने वाली कंगना भी यौन शोषण वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं. अभिनेत्री ने खुद बताया कि, छोटी सी उम्र में कई बार यौन उत्पीड़न का शिकार हुई हैं. और इसी हादसे से उन्हें समाज में लड़ने की हिम्मत और ताकत मिली और आज वे एक शक्तिशाली महिला के रूप में जानी जाती हैं.

सुष्मिता सेन

Pic source _social media

 

बॉलिवुड की मशहूर अदाकारा सुष्मिता सेन आज भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस ने भी बताया था की एक अवॉर्ड सेरेमनी में उनके साथ छेड़ छाड़ हुई थी, सुष्मिता ने बात जारी रखते हुए आगे कहा की ‘जब मैने उसका हाथ पकड़ कर अपनी तरफ किया तो मैं चौक गई क्योंकि वो एक 15 साल का लड़का था, मैं उसके इस दुर्व्यवहार के लिए कड़ी कार्यवाई कर सकती थी, लेकिन को एक 15 साल का लड़का था इसलिए मैंने ऐसा नहीं किया, मैं उसे गर्दन से पकड़ कर भीड़ में से टहलने के लिए ले गई और कहा अगर मैं इसके बारे में सबको बताऊंगी तो तुम्हारी जिंदगी खत्म हो जाएगी बच्चा.’

चित्रांगदा सिंह

Pic source _social media

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा ने भी इस बात का खुलासा किया था कि, उन्होंने सेक्सुअल हैरेसमेंट का सामना किया है. चित्रांगदा दिल्ली में पली बढ़ी हैं और दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए बताया था कि उन्होंने भी सेक्सुअल हैरेसमेंट झेला है. एक्ट्रेस ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की हर लड़की इसका सामना करती है. आप यहां डीटीसी बस में सफर नहीं कर सकते’ ये तो सभी को पता है की दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं माना जाता है और इस बात पर मोहर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने लगा दी.

बॉलिवुड की एक्ट्रेसेस हमेशा किसी भी मुद्दे पर खुल कर बात करती हैं चाहे वो समाज का हो या महिलाएं से संबंधित ,और यही वजह है की इन अभिनेत्रियों ने अपने ऊपर हुए यौन शोषण के बारे में खुलासा किया.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here