Thursday, March 20, 2025

Breakup-बॉलीवुड सेलेब्स की अधूरी कहानी, इनके ब्रेकअप ने सभी को कर दिया था शॉक

बॉलीवुड में ब्रेकअप और तलाक का सिलसिला चलता रहता है. सेलिब्रिटी के लिए ये सब एक आम बात की तरह है. लेकिन बॉलीवुड में कुछ ब्रेकअप ऐसे भी हुए हैं जिनकी चर्चा आज भी होती है और शायद उसकी टीस उनके दिलों में आज भी हो.

चलिए आप को बताते हैं बॉलीवुड में हुए उन ब्रेकअप के बारे में जिसकी आह सभी ने सुनी. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है बॉलीवुड के दबंग सलमान खान का. सलमान खान और ऐश्वर्या रॉय का अफेयर जितना सुर्खियां बटोरा था इससे ज्यादा इनका ब्रेकअप सुर्खियों में रहा. सलमान और ऐश्वर्या के ब्रेकअप के बाद , लोगों के कानों में इन्हीं के फिल्म का एक गाना गूंजता था तड़प तड़प के इस दिल से आह निकती गई हमने क्या गुनाह किया जो लुट गए तेरी मुहब्बत में.

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

रणबीर और दीपिका का प्यार भी उन दिनों टॉक ऑफ द टाउन हुआ करता था, दोनों हर जगह एक साथ स्पॉट किए जाते थें. दीपिका तो रणबीर को इस कदर प्यार करती थी कि, उन्होंने अपने गले पर रणबीर के नाम का टैटू तक बनवा रखा था.  लेकिन रणबीर का दिल दीपिका को छोड़ अब कटरीना कैफ के लिए धड़कने लगा था. और यही वजह इनके ब्रेकअप की रही.  जहां प्यार होता है वही खुशी होती है, प्यार दूर हो गया तो जिंदगी में आंसुओं का सैलाब आ जाता है, कुछ ऐसा ही हुआ दीपिका के साथ रणबीर से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थी.

रणबीर और कटरीना का रिश्ता टूटा

कटरीना कैफ के लिए रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण से रिश्ता खत्म कर लिया . लेकिन 4 साल तक रणबीर और कटरीना के लिव  -इन रिलेशनशिप में रहने के बाद भी इन दोनों की ब्रेकअप की खबरें सभी को शॉक कर दीं.

शाहिद कपूर और करीना कपूर

शाहिद और करीना भी एक समय में एक दूसरे के प्यार में दीवाने थें. शाहिद को पहले करीना ने ही प्रपोज किया था, धीरे धीरे शाहिद कपूर इनके प्यार में पूरी तरह खो गए.खबरें ये भी आईं थीं कि दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन अचानक दोनों के अलग होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इस गम से शाहिद को बाहर निकलने में काफी वक्त लगा.

जॉन इब्राहिम और बिपाशा बसु

ये दोनों वे कपल थें जिन्होंने एक दूसरे को 10 तक डेट किया. दोनों के अफेयर के खूब चर्चे थें. लेकिन इनका प्यार भी शादी तक नहीं पहुंच पाया. बिपाशा को जॉन के किसी और के साथ अफेयर की जब बात पता चली तो उन्होंने जॉन से अपना रिश्ता तोड़ लिया. इस ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने दिन रात आंसू बहाए फिलहाल अब दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं.

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here