मंगलवार को उदयपुर से एक ऐसी खबर आई जिससे पूरा देश हिल गया , उदयपुर में दिनदहाड़े एक टेलर की गला रेत कर कुछ लोगों ने हत्या कर दी. और अब ये मामला लगातार गरमाता नजर आ रहा है. इस घटना को लेकर पुरे देश सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
मंगलवार को उदयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमे कुछ लोगों ने एक टेलर की गला रेत हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं बेखौफ होकर उस वारदात का वीडियो भी बनाया जो आज सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा . जिसके बाद से राजस्थान के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है . कई इलाकों में इंटरनेट और फ़ोन की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस घटना के बाद चारों तरफ गुस्से का माहौल है, इस बीच इस मामले पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस घटना पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई.
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश में हो रहे हर मामले अपना रिएक्शन देती नजर आती हैं. स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कमेंट करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग करते हए लिखा है. ” मैं इसकी घोर निंदा करती हूं, कानून के हिसाब से इनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, यह एक बहुत बड़ा अपराध है , और अन्याय है, जैसा कि हमेशा से कहा जाता है अगर आप अपने भगवान के नाम पर किसी को मारना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद से कीजिये! बीमार बीमार राक्षस.”
Despicable and utterly condemnable.. The perpetrators should be dealt with promptly and strictly, as per law! Heinous crime.. Unjustifiable!
As one often says.. if you want to kill in the name of your God, start with yourself!
Sick sick monsters! #UdaipurHorror https://t.co/bvf5T2sr0l— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 28, 2022
ऋचा चड्ढा ने कहा पीड़ित के परिवार के दर्द को समझें
ऋचा चड्ढा ने मर्डर पर बनाया गया जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो को शेयर न करने की अपील करते हुए टेलर के परिवार वालों के दर्द को और ना बढ़ाने की गुजारिश करते हुए लिखा है. ”बीना किसी चेतावनी के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है, मेरी आप सब से गुजारिश है ऐसा मत कीजिये पीड़ित के परिवार वालों के बारे में सोचिये उन्हें इस तकलीफ से बाहर निकलने में जिंदगी भर का समय लगेगा, इस हत्या पर सफाई की कोई गुंजाईश नहीं, हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दो.”
https://twitter.com/RichaChadha/status/1541803109583839234?t=0kvktCD2ffZ-cQeYBOTR-w&s=19
अनुपम खेर ने जाहिर किया गुस्सा
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार अनुपम खेर ने कम शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते जुए लिखा है. ”भयभीत, उदास , नाराज.”
Horrified… sad…. ANGRY… !#KanhaiyaLal
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 28, 2022
विशाल डडलानी हत्यारों के खिलाफ की सजा की मांग
सिंगर विशाल डडलानी ने भी ट्वीट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा है, ये पागलपन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, इन हत्यारों पर कानून के तहद मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा देने चाहिए, उन्होंने आगे लिखा किसी भी तरह का सांप्रदायिक द्वेष और हिंसा को कभी स्वीकारा नहीं जायेगा , दुःख की बात है कि धर्म को लेकर हो रही राजनीति के कारण भारत हर दिन जूझ रहा है.”
All violence is wrong and must be punished by law, but…always look for who benefits from politically-driven violence.
ALWAYS.
They don't really care about a man losing his life. They care about using it to fan hatred and enmity.
Watch the comments.
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) June 29, 2022
आप को बता दें हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से इस मामले में शांति बनाये रखने की अपील की है.