Saturday, November 2, 2024

उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या पर भड़का बॉलीवुड, कलाकारों ने ट्वीट कर जाहिर किया गुस्सा

मंगलवार को उदयपुर से एक ऐसी खबर आई जिससे पूरा देश हिल गया , उदयपुर में दिनदहाड़े एक टेलर की गला रेत कर कुछ लोगों ने हत्या कर दी. और अब ये मामला लगातार गरमाता नजर आ रहा है. इस घटना को लेकर पुरे देश सहित बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

मंगलवार को उदयपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसमे कुछ लोगों ने एक टेलर की गला रेत हत्या कर उसे मौत के घाट उतार दिया और इतना ही नहीं बेखौफ होकर उस वारदात का वीडियो भी बनाया जो आज सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा . जिसके बाद से राजस्थान के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है . कई इलाकों में इंटरनेट और फ़ोन की सेवाएं बंद कर दी गई हैं. इस घटना के बाद चारों तरफ गुस्से का माहौल है, इस बीच इस मामले पर बॉलीवुड सेलिब्रिटी में भी गुस्सा देखने को मिल रहा है. इस घटना पर बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई.

स्वरा भास्कर

 

स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और देश में हो रहे हर मामले अपना रिएक्शन देती नजर आती हैं. स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कमेंट करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सज़ा देने की मांग करते हए लिखा है. ” मैं इसकी घोर निंदा करती हूं, कानून के हिसाब से इनके साथ सख्ती से पेश आना चाहिए और कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, यह एक बहुत बड़ा अपराध है , और अन्याय है, जैसा कि हमेशा से कहा जाता है अगर आप अपने भगवान के नाम पर किसी को मारना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत खुद से कीजिये! बीमार बीमार राक्षस.”

 

ऋचा चड्ढा ने कहा पीड़ित के परिवार के दर्द को समझें

 

ऋचा चड्ढा ने मर्डर पर बनाया गया जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस वीडियो को शेयर न करने की अपील करते हुए टेलर के परिवार वालों के दर्द को और ना बढ़ाने की गुजारिश करते हुए लिखा है. ”बीना किसी चेतावनी के इस वीडियो को तेजी से शेयर किया जा रहा है, मेरी आप सब से गुजारिश है ऐसा मत कीजिये पीड़ित के परिवार वालों के बारे में सोचिये उन्हें इस तकलीफ से बाहर निकलने में जिंदगी भर का समय लगेगा, इस हत्या पर सफाई की कोई गुंजाईश नहीं, हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दो.”

https://twitter.com/RichaChadha/status/1541803109583839234?t=0kvktCD2ffZ-cQeYBOTR-w&s=19

 

अनुपम खेर ने जाहिर किया गुस्सा

बॉलीवुड के जाने माने कलाकार अनुपम खेर ने कम शब्दों में अपनी नाराजगी जाहिर करते जुए लिखा है. ”भयभीत, उदास , नाराज.”

 

विशाल डडलानी हत्यारों के खिलाफ की सजा की मांग

सिंगर विशाल डडलानी ने भी ट्वीट पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा है, ये पागलपन है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता, इन हत्यारों पर कानून के तहद मुकदमा चलाकर जल्द से जल्द सजा देने चाहिए, उन्होंने आगे लिखा किसी भी तरह का सांप्रदायिक द्वेष और हिंसा को कभी स्वीकारा नहीं जायेगा , दुःख की बात है कि धर्म को लेकर हो रही राजनीति के कारण भारत हर दिन जूझ रहा है.”

आप को बता दें हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी से इस मामले में शांति बनाये रखने की अपील की है.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here