Monday, December 4, 2023

लड़को ने मेट्रो बुक कर की आधी रात में जमकर मस्ती, यहाँ देखें वीडियो

बीते दिन एक लड़के ने पूरी मेट्रो बुक कर अपने करीब 6 दोस्तों के साथ मिलकर हुड़दंग मचाया। वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर तेज़ी से वायरल होती दिख रही है.

CrazyXYZ नाम के यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो देखी जा सकती है. वीडियो में मुख्य लड़के का नाम अमित है. वीडियो जयपुर मेट्रो की है, वीडियो में अमित यह कहते नज़र आ रहे रहे है की उन्होंने यह पूरी जयपुर मेट्रो बुक करी है. वीडियो में यह लड़के मेट्रो को साफ़ करते भी नज़र आ रहे है. वीडियो में केबिन के अंदर के दृश्य भी दिखाए गए है, वीडियो में अमित ड्राइवर से मेट्रो को आगे पीछे करने को कहते बाजार आ रहे है. और ड्राइवर उनका कहा मानता नज़र आ रहा है.

वीडियो रात के करीब 10 बजे की है, खली प्लेटफार्म से अमित और उसके दोस्त मेट्रो में सवार हो अपने आगे का सफर तय करते है. पुरे सफर में मेट्रो किसी भी स्टेशन पर नहीं रूकती और बिना रुके अपने आगे का सफर तय करती है. मेट्रो में यह सभी लड़के फर्श पर बैठे नज़र आ रहे है तरह तरह के गेम खेलते भी नज़र आ रहे है.

सफर के बीच में मेट्रो एक स्टेशन पर रूकती है जहा सभी फ्रेश होते है और वापस आकर उन्हें मेट्रो के डब्बे में ही खाना भी परोसा जाता है. इसके बाद सभी आपस में टॉय गन से खेलते है.अमित अपने दोस्तों के साथ डांस करते भी नज़र आ रहे है, यह हुड़दंग और मस्ती भरा समय रात के करीब 1 बजे तक चला जिसके बाद अमित ने कहा की सफर अब कुछ ही पलों का बचा है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे है और शेयर भी कर रहे है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular