Thursday, September 19, 2024

अब इस कार में चलेंगे पीएम मोदी , बम धमाकों का भी नहीं होता असर

साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजनीतिक कद देश-विदेश में बढ़ा है। यही वजह है कि उनके प्रतिद्वंदियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अमूअन तौर पर जब कोई व्यक्ति विश्वस्तर पर प्रख्यात होता है तब उसकी सुरक्षा को खतरा बढ़ जाता है। यही कारण है कि पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनज़र उनके काफिले में एक ब्रांड न्यू मर्सीडीज़ कार की एंट्री हुई है। इस कार का नाम है मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड।

तमाम अत्याधुनिक फीचर्स से लैस इस कार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान देखा गया था। उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी को पहली बार इसी कार पर सवार होकर हैदराबाद हाउस पहुंचे थे।

बम का धमाका भी बेअसर

इस कार की खासियतों पर गौर करें तो इसपर गोलियों और बम धमाके का ज़रा भी असर नहीं होता है। ताबड़तोड़ फायरिंग के बावजूद भी कार में बैठा शख्स सुरक्षित रहता है। आज हम आपको इस कार से जुड़ी हर वो जानकारी देंगे जो इसे सुरक्षा के लिहाज़ से पर्फेक्ट बनाती है।

12 करोंड़ से अधिक है कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड की भारतीय बाज़ार में कीमत 12 करोंड़ से अधिक है, जबकि मर्सिडीज-मेबैक S600 गार्ड को पिछले वर्ष लॉंच किया गया था जिसकी कीमत 10.5 करोंड़ रुपये आंकी गई थी।

बेहतरीन फीचर्स से लैस कार

बात करें, पीएम के काफिले में शामिल इस नायाब कार के फीचर्स की तो VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा के लिहाज़ से किसी अन्य कार में दिया गया यह अब तक का सबसे बेहतरीन और उम्दा फीचर है।

160 किमी की टॉप स्पीड

कार में 6 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन मिलता है। यह इंजन 516 bhp का पावर और 900 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।

एके-47 की गोलियां भी बेअसर

जानकारी के मुताबिक, मर्सीडीज़ के इस मॉडल को एक्सप्लोसिव रेसिस्टेंट व्हीकल  2010 रेटिंग मिली है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें बैठा यात्री सिर्फ 2 मीटर की दूरी पर होने वाला 15 किलोग्राम तक के TNT विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है। इसके विंडो ग्लास की यदि बात गौर करें तो वे इतने मज़बूत हैं कि ऐके-47 द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग भी फेल हैं।

फ्यूक टैंक पर हुई खास लेयरिंग

मसर्सिडीज़ मेबैक S650 गार्ड स्पेशल रन फ्लैट टायर से युक्त है। इन टायर्स का लाभ यह है कि गोली लगने पर या क्षतिग्रस्त होने पर यह स्पीड में दौड़ सकती है। इसके अलावा कार के फ्यूल टैंक पर एक विशेष एलिमेंट की लेयरिंग की गई है, जिसका लाभ यह है कि गोली लगने से हुए छेद को ऑटोमैटिक तरीके से यह एलिमेंट सील कर देता है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here