हरनाज संधू इन्हें कौन नहीं जानता इनकी खूबसूरती के चर्चे देश से लेकर विदेश तक है. 21 साल बाद भारत को मिस यूनिवर्स का खिताब दिलाकर देश का नाम रोशन करने वाली हरनाज को लेकर एक शॉकिंग खबर आ रही है,जी हां मिस यूनिवर्स पर केस दर्ज हुआ है और अब वे कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. हरनाज पर केस करने वाली कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन बुआ यानी उपासना सिंह है. चलिए बताते हैं आखिर ये पूरा माजरा है क्या.

मिस यूनिवर्स पर लगे आरोप
उपासना सिंह ने हरनाज संधू के खिलाफ चंडीगढ़ के एक कोर्ट में केस दर्ज किया है. उपासना ने हरनाज पर कॉन्ट्रेक्ट का पालन ना करने का मामला दर्ज कराया है. ये मामला मिस यूनिवर्स हरनाज की पहली डेब्यू फिल्म ‘ बाई जी कुटणगें’ के प्रमोशन में शामिल ना होने पर है. इस मामले में एक्ट्रेस उपासना सिंह का कहना है उन्होंने हरनाज को उस वक्त ब्रेक दिया जब वे स्ट्रगल कर रही थीं मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी. फिल्म के लिए हामी भरने के बाद अब उन्होंने फिल्म का प्रोमोशन करने से मना कर दिया है, उन्हें अब पंजाबी इंडस्ट्री छोटी लग रही है. आगे एक्ट्रेस ने कहा मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज अब अपने आप को बॉलीवुड और हॉलीवुड में काम करने के काबिल समझने लगी हैं, उन्हें ये नहीं भूलना चाहिए वे कहां से आई हैं.

फिल्म के प्रोमोशन से किया इंकार
उपासना ने हरनाज पर आरोप लगाते हुए कहा मैंने उन्हें सबकुछ सिखाया मुंबई में मैंने हरनाज को अपने घर में रखा , उन्हें एक्टिंग की एबीसीडी सिखाई अपनी बेटी की तरह समझा मैंने और आज वो मेरा फोन नहीं उठा रही है, प्रोडक्शन हाउस के मैसेजेस का कोई रिप्लाई भी दे रही हैं.

फिल्म को हो रहा है नुकसान
उपासना का कहना है उन्होंने अपनी जिंदगी की सारी जमा पूंजी इस फिल्म में लगा दी है. अब हरनाज के इस बर्ताव से उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

कानूनी पचड़ों में फंसी हरनाज संधू
उपासना ने गुस्सा जाहिर करते हुआ कहा मैंने उसे फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सब कुछ बताया सिखाया एक्टिंग की ट्रेनिंग दिलाई. मुझे नहीं पता था वो मुझे धोखा देगी. उपासना का कहना हैं मिस यूनिवर्स बनने के बाद से हरनाज उन्हें इग्नोर कर रही हैं, उनके इस बिहेवियर के वजह से उन्हें फिल्म कि रिलीज डेट बदलनी पड़ी पहले ये फिल्म मई में रिलीज होने वाली थी अब इसे अगस्त में रिलीज किया जाएगा जिसकी वजह से फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर नहीं मिल रहे हैं, और फिल्म को बहुत नुकसान हो रहा है. फिलहाल उपासना के इन आरोपों पर अभी तक हरनाज संधू का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.
