एक अजीबोगरीब चोर के चैलेंज करके फिर वही ट्रक चुराने की एक घटना नागपुर से सामने आई है | बताया जा रहा है कि संजय नाम के इस शख्स को कुछ ही दिनों पहले पकड़ा गया था | ट्रक में लगभग 14 लाख का सामान था |
अमरावती में पकडे जाने के बाद पुलिस ने इस ट्रक को लकड़गंज थाने में खड़ा कर दिया गया था | और ट्रक चोरी के आरोपी व्यक्ति को जेल भेज दिया गया था | एक अख़बार में छपी खबर के मुताबिक संजय पुलिसवालो के द्वारा उसका फोन जब्त करने से नाराज था | और बताया जाता है कि उसने बातो बातो में पुलिसवालो के सामने ये तक बोल दिया था कि वो यही ट्रक फिर से चुराएगा |
ट्रक के लकड़गंज थाने में खड़ा होने के बाद किसी ने ये नही सोचा था कि आरोपी फिर से ऐसी घटना को अंजाम दे देगा |
जेल से जमानत पर छूटने के बाद उक्त व्यक्ति वापिस थाने के बाहर खड़े ट्रक को एक बार फिर चुराकर ले गया | बताया जाता है कि ट्रक मालिक के द्वारा ट्रक कि देखभाल के लिए भेजे गये व्यक्ति के साथ उसने मारपीट की और जबरन ट्रक ले भागा |
मामले में फजीहत के बाद पुलिस ने फिर से चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सरगर्मी से चोर की तलाश कर रही है | पुलिस इस मामले में कुछ बोलने को तैयार नही है
ट्रक चुराने के आरोपी संजय ढोन पर पहले भी काफी मामले ट्रक चोरी के दर्ज है और करीब 35 मुक़दमे दर्ज है