बॉलिवुड के जाने माने डांसर और कोरियोग्राफर गणेश आचार्य काफी फेमस है लेकिन हाल ही में चल रही उनकी ज़िन्दगी में उथल पूठा; ने उनकी छवि पर सियाही गिरा दी है. दरअसल वे एक मुक़दमे के चलते मुश्किल में पड़ते दिखाई दे रहे है. 2020 में उन्ही की क्रू की एक लड़की ने उनपर ऐसा आरोप लगाया था जिस से वे आज मुस्किल में नज़र आ रहे है.
दर्ज हुई चार्जशीट
2020 से पहले एक अन्य डांसर ने गणेश आचार्य पर ताक झाँक और यौन शोषण करने का आरोप लगाया था किन्तु इस आरोप को गणेश आचार्य ने ख़ारिज कर दिया था. मुंबई पुलिस के अफसर संदीप शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया की अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में गणेश आचार्य के खिलाफ चार्जशीट तैयार की गई है. सूत्रों की मानें तो गणेश और उनके असिस्टेंट पर धारा 354a, 354c, 354d, 509, 323, 504, 506 और 34 के तहत चार्जशीट दर्ज की गई है.
क्या था मामला ?
दरअसल साल 2020 में गणेश आचार्य की असिस्टेंट औरसाथी डांसर ने उनपर यौन उत्पीड़न का रूप लगाया था, हालाँकि तब से लेकर आज तक गणेश आचार्य से इस मुद्दे पर बात हो नहीं पाई है. उस महिला की माने तो गणेश ने उनसे कुछ सेक्सुअल मांगे की थी जिन्हे पूरा न करने की वजह से गणेश ने महिला का शोषण किया. इतना ही नहीं महिला ने गणेश पर ज़बरदस्ती पोर्नोग्राफी दिखाने का आरोप भी लगाया था.
महिला ने आरोप लगाया था की यदि उन्हें सफलता चाहिए तो उनके साथ संबंध बनाने होंगे. महिला की दी गयी जानकारी अनुसार उनकी मांग ना पूरी करने पर गणेश आचार्य ने उनकी इंडियन फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन के मेम्बरशिप ख़ारिज कर दी थी. विरोध करने पर उन्होने महिला और उनकी असिस्टेंट की बेज़्ज़ती भी की.