Sunday, September 15, 2024

लॉकअप में चेतन ने की जेलर से बद्तमीजी,  हो गए शो से बाहर

टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता और खलनायक के नाम से मशहूर अभिनेता चेतन हंसराज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि कंगना रनौत की जेल से उन्हें लॉकआउट कर दिया गया है। उनपर आरोप है कि उन्होंने लॉकअप के नियमों के साथ छेड़छाड़ की थी जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

“जेलर” को बनाया “टेलर”

बता दें, यह खुलासा आल्ट बालाजी की तरफ से जारी किए गए एक वीडियो में किया गया है। शो के मेकर्स ने यूट्यूब पर लॉकअप से जुड़ा एक प्रोमो वीडिया रिलीज़ किया है। इस वीडियो में चेतन जेल के नियमों के साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। वे खुद को अत्याचारी जेल का कैदी बताते हुए जेल के नियमों को लेकर लिखे गए बोर्ड से जेलर का टेलर कर देते हैं। इसी के साथ एक्टर शो के मेकर्स को धमकी देते हैं कि ये लोग मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे?

शो से बाहर हुए चेतन?

इस दौरान घर के अन्य सदस्य उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं लेकिन चेतन नहीं रुकते हैं और वे रुल बोर्ड के साथ छेड़छाड़ कर देते हैं। इस वीडियो में ये तो नहीं दिखाया गया कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है कि नहीं। हालांकि, इस वीडियो के साथ शो के मेकर्स ने जो कैप्शन लिखा है उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल, ऑल्ट बालाजी की तरफ से इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि लॉकअप के नियमों के साथ छेड़छाड़ करने वाले को शो से बाहर का ही रास्ता दिखाया जाता है।

अब इस वीडियो की क्या सच्चाई है ये बात तो आज रात के एपिसोड में ही खुलेगी जब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस मामले पर अपना जजमेंट सुनाएंगी।

टीवी जगत का ‘खलनायक’

मालूम हो, चेतन हंसराज को टीवी इंडस्ट्री का खलनायक भी कहा जाता है। इसका कारण है उनके द्वारा निभाए गए किरदार। दरअसल, ज्यादातर किरदारों में चेतन ने विलन की ही भूमिका निभाई है। उन्हें हमेशा निगेटिव रोल में ही टीवी स्क्रीन्स पर देखा गया है। यही कारण है कि लोग उन्हें खलनायक कहकर भी पुकारते हैं।

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here