सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाये कहा नही जा सकता । अब एक ऐसा ही पत्र बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जो 7 वी कक्षा के छात्रों ने प्रिंसिपल को लिखा है । पर ये पत्र किसी छुट्टी को मांगने के लिए नही है बल्कि इस बार मामला लड़कियों से परेशान छात्रों का है । जिन्होंने प्रिंसिपल से अपना दर्द बयां किया है ।
पत्र लिखने वाले छात्र 7 वी कक्षा के है । उन्होंने प्रिंसिपल से अपना दर्द बयां किया है ।हाल ही में एक और पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे कलुआ नाम के किसी बच्चे से छुट्टी के लिये प्रिंसिपल को आवेदन पत्र लिखा था । कलुआ को छुट्टी मिली या नही ये तो नही पता पर सोशल मीडिया पर उसे पढ़कर लोगो का हँसते हुए बुरा हाल जरूर हुआ था ।
अब एक बार फिर एक पत्र वायरल हो रहा है । मामला शिकायत का है। 7 वी कक्षा के कुछ बच्चों ने इसे लिखा है और अपने स्कूल की कुछ लड़कियों की शिकायत की है ।
लड़को का कहना है कि लड़कियां उन्हें अलग अलग नाम से बुलाकर परेशान करती है । उनके नाम बिगाड़ती है । इसलिये वे चाहते है कि लड़कियां माफी मांगे ।
बताया जा रहा है कि यह शिकायती पत्र उत्तर प्रदेश के औरैया के तैयापुर स्थित एक स्कूल का है । इस पत्र को लिखने वाले की हैंड राइटिंग बहुत कमाल की है । प्रिंसिपल को संबोधित इस पत्र मे छात्र विस्तार में लिखते है – विषय – कक्षा 7 अ की लड़कियों को लड़को से माफी मांगने हेतु .
इसके बाद छात्र लिखते है कि महोदय , सविनय निवेदन यह है कि हम कक्षा7 अ के छात्र है। हम लोगो से लड़कियां गलत शब्द कहती है ।
#औरैया : कक्षा सात के बच्चों द्वारा प्राचार्य को लिखा गया एक आवदेन लोग खूब शेयर कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस आवेदन को पढ़कर हर कोई हंस रहा है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहा है। pic.twitter.com/f5m6OSxzr5
— Rahul Goel (@bulandrahul) May 10, 2022
इस मजेदार पत्र में छात्रों ने आगे बताया है कि लड़कियां उन्हें लल्ला , पागल , औकात में रहो कहती है और नाम बिगाड़ती है। अमिनेश नाम के लड़के को डामर कहती है वहीं अनमोल को रसगुल्ला । लड़कियां कक्षा में शोर मचाती है गाना गाने के साथ डॉयलॉग बाजी भी करती है जैसे – ‘ओम फोम धर्राटे काट रही है’
परेशान होकर लिखे गए इस पत्र में कुछ लड़कियों के नाम भी दिए गए है। जानवी ,शिखा ,रितु ,अवनी और काजल ।
सोशल मीडिया पर यह पत्र वायरल हो गया है। जिसपर यूज़र्स खूब मजे लेते हुए रिएक्शन दे रहे है। पता नही पत्र पढ़कर लड़कियों ने माफी मांगी या नही पर ये पत्र वायरल खूब हो गया है ।
(नोट – यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल एक पत्र के आधार पर है । हम पत्र की सत्यता की पुष्टि नही करते)