राहुल गांधी अभी पांडुचेरी छात्राओं से संवाद करने पहुँचे । जहां का एक वीडियो वायरल हो गया।
कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी पांडुचेरी दौरे पर है जहां उन्होंने किसानों से मीटिंग की । इस दौरान वे एक स्कूल में भी गये। जहां छात्राओं से संवाद के दौरान ये वाकया हुआ ।
हुआ ये कि एक छात्रा कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी से ऑटोग्राफ लेने मंच की तरफ आयी । कॉंग्रेस नेता ने उससे पेपर और पेन लेकर ऑटोग्राफ दिया। इस दौरान छात्रा भावुक हो गयी । और रोने लगी ।
ये देखकर कॉंग्रेस नेता झुके और छात्रा को गले से लगाकर चुप किया । छात्रा ने भावुकता में रोना शुरू कर दिया ।
देखें वीडियो
इसके बाद ये वीडियो वायरल हो गयी । कॉंग्रेस के ट्विटर एकाउंट से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। जहां इसकी जमकर तारीफ की जा रही है ।
छात्रों ने पूछा हिंसा पर सवाल
छात्रों से बातचीत के दौरान एक छात्र ने उनसे पूछा कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल इलम ( LITTE ) ने आपके पिता की जान ले ली । इस पर आपकी भावनाएं क्या है ?
इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि आज मेरे मन मे किसी के लिये कोई नफरत नही है । हिंसा आपसे कुछ नही छीन सकती । किसी परिजन को खोना सबसे दुःखद होता है । इस बीच तालियां बजने लगी ।
राहुल ने कहा कि मैने उन्हें माफ कर दिया
#Rahul Gandhi Video #Puducherry