हाल ही में जूही चावला 5 G नेटवर्क के विरोध को लेकर चर्चा में थी । उन्होंने इस मामले में दिल्ली हाइकोर्ट का रुख भी किया था। संबंधित मामले की सुनवाई से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था ।
ताजा खबर के अनुसार इस मामले में जूही चावला की मुश्किलें बढ़ गयी है ।
कोर्ट ने खारिज की याचिका
हाइकोर्ट ने 5G नेटवर्क के खिलाफ डाली गई याचिका को सुनवाई योग्य नही माना है। इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस जे आर मिढा ने कहा है कि यह मात्र एक क़ानूनी सलाह के आधार पर दायर की गई याचिका है जिसमे स्वयं याचिका कर्ता को मामले और तथ्यों की जानकारी नही है । ऐसा प्रतीत होता है कि यह याचिका सिर्फ चर्चा में रहने के लिए डाली गई है ।
वही कोर्ट ने इस संबंध में कोर्ट फीस जमा न कराने पर भी आपत्ति जताई। 2 करोड़ से अधिक वेल्यू वाले मामलो में जितनी कोर्ट फीस जमा कराई जानी चाहिए वह नही जमा कराई गई। उन्होंने एक हफ्ते के अंदर संबंधित फीस जमा करने के निर्देश भी दिये।
लगाया 20 लाख का जुर्माना
कोर्ट ने इसे क़ानूनी प्रक्रिया का दुरुपयोग बताते हुए याचिका दायर करने वाली फिल्म अभिनेत्री जूही चावला व अन्यो पर 20 लाख का जुर्माना भी लगाया ।
साथ ही सुनवाई के लिंक को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर आपत्ति भी जताई । सस्ता प्रचार पाने का माध्यम बताते हुए हाइकोर्ट ने सुनवाई के दौरान आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति के खिलाफ जांच करके कार्यवाही करने के लिए भी निर्देश दिए । इसे उन्होंने कोर्ट की कार्यवाही में बाधा बताया ।
JuhiChawla , 5 G Case ,