Sunday, October 27, 2024

बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘हम आपके है कौन’ के इन कलाकारों का हो गया ये हाल

90 के दशक की बहुत सारी बॉलीवुड फ़िल्में ऐसी थीं जो आज भी लोगों के दिलों दिमाग में घूम रही हैं. उनके गाने, कहानी और एक्टर्स की एक्टिंग आज भी लोगों की पसंदीदा है. ऐसे ही एक फिल्म है हम आपके हैं कौन. यह फिल्म 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी और फिल्म शानदार तरीके से हिट हुई थी. गाने तो मानो लोगों की जुबां में आज भी बसे हुए हैं. फिल्म को लम्बा वक्त हो गया लेकिन इसकी यादें अभी ताजा हैं. आइए जानते हैं इसके एक्टर्स आजकल क्या कर रहे हैं.

सलमान खान-

फिल्म में दबंग एक्टर सलमान खान ने प्रेम का रोल किया था. अपनी शरारत और चुलबुली एक्टिंग से प्रेम सभी को हंसाता था और फिल्म का मुख्य किरदार बना हुआ था. तब का प्रेम आज के बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बन चुका है. आज सलमान खान के नाम से फ़िल्में होती हो जाती हैं.

salman khan hum apke hain kaun

माधुरी दीक्षित-
फिल्म में मशहूर अदाकारा माधुरी ने प्रेम की गर्लफ्रेंड निशा का रोल किया था. प्रेम और निशा की जोड़ी इस फिल्म में खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म में माधुरी ने शानदार डांस किया था जिसकी चर्चा लम्बे समय तक हुई थी. आजकल माधुरी कई सारे डांस शोज में नजर आती हैं और अपनी डांस अकेडमी चला रही हैं. हाल ही में वेब सीरीज में माधुरी नजर आई थीं.

madhuri hum apke hain kaun

रेणुका शहाणे-

सलमान खान की भाभी और मोहनीश बहल की पत्नी का रोल करने वाली रेणुका इस फिल्म से हर घर में भाभी के तौर पर पहचानी जाने लगी थीं. रेणुका ने फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा से शादी की है और वो लम्बे समय से फिल्मों से दूर है. हालाँकि बीच-बीच में वो कुछ यूट्यूब चैनल्स के साथ काम करती दिखाई देती हैं. जैसे डाइस मीडिया में वो what the folks में नजर आई थीं.

renuka hum apke hain kaun

अनुपम खेर-
माधुरी यानी निशा के पापा का रोल करने वाले प्रोफेसर साहब अनुपम कपूर इस फिल्म में क्या गजब की एक्टिंग करते नजर आए थे. अंताक्षरी वाले सीन में उन्होंने शोले के वीरू की जो एक्टिंग की थी वो आज भी यादगार है. अनुपम आज भी पूरी तरह से बॉलीवुड में सक्रिय हैं और कई सारी फिल्मों में नजर आते रहते हैं. हाल ही में वो कश्मीर फाइल्स में दिखे थे जो काफी हिट हुई है.

anupam hum apke hain kaun

लक्ष्मीकांत बेर्डे-
फिल्म में लल्लू बनकर लक्ष्मीकांत बेर्डे ने सबका दिल जीत लिया था. अपनी कॉमेडी के जरिए वो लोगों के फेवरेट बन गए थे. फिल्म में उन्होंने सलमान खान के दोस्त और नौकर का रोल निभाया था. लक्ष्मीकांत बेर्डे मुख्य रूप से मराठी अभिनेता थे और उन्हें वहां का कॉमेडी किंग कहा जाता था. साल 2004 में किडनी की बीमारी के चलते उनकी मौत हो गई थी.

मोहनीश बहल-
इस फिल्म से मोहनीश बहल तो मानो जैसे बड़े भइया के रोल में फिट हो गए थे. मोहनीश ने फिल्म में सलमान खान के बड़े भाई का रोल किया था. आजकल वो परदे से दूर हैं.

mohnish bahal-hum apke hain kaun

अलोक नाथ-
बॉलीवुड के बाबूजी अलोक नाथ ने इस फिल्म में सलमान खान और मोहनीश बहल के पिता का रोल निभाया था. आखिरी बार वो सलमान खान की फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे.

alok nath-hum apke hain kaun
Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here