Thursday, September 19, 2024

अचानक अस्पताल में भर्ती हुईं दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और प्रभास के साथ कर रही थीं शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आजकल अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं. लेकिन शूटिंग के दौरान ऐसा कुछ हुआ जिससे दीपिका को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

अचानक बढ़ी हार्ट रेट-

आपको बता दें की दीपिका पादुकोण हैदराबाद में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान अचानक सेट में उन्हें घबराहट महसूस होने लगी और वो उलझन जैसा महसूस करने लगीं। इसके बाद आनन फानन में दीपिका को कामिनेनी अस्पताल ले जाय गया जहाँ उनका इलाज हुआ. चिकित्सकों ने पादुकोण की हार्ट रेट अचानक से बढ़ गई थी इस वजह से ऐसा हुआ. इलाज के ठीक बाद दीपिका पादुकोण वापिस शूटिंग पर लौट आईं क्योंकि उनका स्वास्थ्य अब सही हो चुका था.

चल रही इस फिल्म की शूटिंग-
हैदराबाद में दीपिका इस वक्त अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन और प्रभास हैं. दो बड़े अभिनेताओं के साथ दीपिका इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और इस बात को लेकर वो काफी उत्साहित हैं. हाल ही में गुरु पूर्णिमा पर इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी जिसका पहला शॉट अमिताभ बच्चन ने दिया था. इस पर ख़ुशी जाहिर करते हुए प्रभास ने लिखा था की ‘इस गुरुपूर्णिमा पर भारतीय सिनेमा के गुरु के लिए ताली बजाना मेरे लिए सम्मान की बात है!… यह अब शुरू होता है !! #ProjectK”.

कुछ अलग दिखेंगी दीपिका-

इस फिल्म को नाग आश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं. उन्होंने बताया की यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है. यह एक ऐसी फिल्म है जिसे आने वाले वक्त तक दर्शक याद रखेंगे। इस फिल्म में दीपिका और प्रभास की जोड़ी बहुत शानदार लगेगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का रोल बहुत ही ख़ास होने वाला है. कुछ ऐसा रोल जो आज से पहले कभी भी किसी ने नहीं किया है. इसमें उनका लुक भी अलग होगा। दीपिका का रोल सबको हैरान कर देने वाला होगा।

इन फिल्मों में भी दिखेंगी दीपिका-
आजकल दीपिका पादुकोण बहुत ही अधिक व्यस्त हैं. वो एकसाथ कई सारी फिल्मों की शूटिंग में लगी हुई हैं. दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख़ खान के साथ पठान में दिखाई देंगी। इसके अलावा ऋतिक रोशन के साथ वो फाइटर में भी दिखाई देनी वाली हैं. फाइटर फिल्म के लिए दीपिका और ऋतिक मॉर्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ले रहे हैं. इस फिल्म में दीपिका और ऋतिक एक अलग ही अंदाज में दिखाई देने वाले हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा की आखिर दीपिका की आने वाली ये फ़िल्में दर्शकों को अपनी तरफ कितना आकर्षित करती हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here