दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में रामलीला मैदान में आयोजित महायज्ञ के दौरान दिल्ली के एक युवक ने हिंदू धर्म अपना लिया है युवक का नाम आमिर खान है और वह कर्दम पुरी दिल्ली का निवासी है युवक ने बिना किसी दबाव के है धर्म परिवर्तन किया है
नया नाम होगा अभय त्यागी
35 वर्ष के अभय त्यागी जो कि पूर्व में आमिर खान के नाम से जाने जाते थे अब पूरी तरह हिंदू धर्म को मानने वाले बन गए हैं । आमिर खान दिल्ली में वेल्डिंग का काम करते थे और परिजनों के साथ रहते थे । धर्म परिवर्तन के दौरान उपस्थित रहे त्यागी महासभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने उन्हें नया नाम अभय त्यागी दिया ।
बता दें कि यह कार्यक्रम सनातन कुंडीय महायज्ञ था जिसके दौरान नई दिल्ली के कर्दमपुरी निवासी एक युवक आमिर खान ने स्वच्छ स्वेच्छा से सनातन धर्म अपनाने की बात कही जिसके बाद आमिर खान ने इस महायज्ञ में भाग लिया और अपना धर्म परिवर्तन करा लिया धर्म परिवर्तन के बाद आमिर खान को नया नाम अभय त्यागी दिया गया है
पूर्वजो के धर्म सनातन धर्म मे वापसी कर रहा हूँ
आमिर खान जो कि अब अभय त्यागी बन चुके हैं उनका मानना है कि उसके पूर्वज सनातन धर्म को मानते थे इसलिए उसकी भी आस्था सनातन धर्म में है पूर्व में किन्ही कारणों से उसके पूर्वजों ने धर्म बदलकर इस्लाम अपना लिया था लेकिन उसकी श्रद्धा सनातन धर्म में ही है अभय त्यागी का मानना है किस भगवान से भी उसके राज्य हैं और पिछले कई वर्षों से वह उनकी आराधना करते हैं उनके ऊपर किसी प्रकार का दबाव नहीं है अभय त्यागी अभी अविवाहित हैं
शिव को मानते है आराध्य , बिना दवाब के किया धर्म परिवर्तन
अभय त्यागी जो कि पूर्व में आमिर खान थे भगवान शिव को अपना आराध्य देव मानते हैं और उनकी उपासना करते हैं उनका मन अपने पूर्व धर्म में नहीं लग पा रहा था बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से उन्होंने हिंदू धर्म अपनाया है हिंदू धर्म अपनाने के बाद वह बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं
महायज्ञ में आहुति देकर किया धर्म परिवर्तन
बता दे कि है कार्यक्रम दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी तिराहे पर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया था । 51 कुंडीय इस महायज्ञ का आयोजन गायत्री परिवार की तरफ से किया गया। इस महायज्ञ में आसपास के क्षेत्र के अनेकों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । फिलहाल कागजी कार्रवाई की जा रही है और आने वाली 10 अप्रैल को युवक जनेऊ संस्कार करके सनातन धर्म में पूरे विधि विधान से सम्मिलित हो जाएंगे ।