Sunday, September 15, 2024

सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर का दर्द, मैंने अक्षय को सोचकर कहानी लिखी ही नहीं थी

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह से फ्लॉप हुई है. फिल्म बड़े बजट में बनी थी लेकिन अपना खर्च भी नहीं निकाल पाई. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मनुष्य छिल्लर और सोनू सूद जैसे बड़े सितारे थे. फिल्म को चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने बनाया था. अब फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर ने अफ़सोस जताते हुए कहा की मैंने फिल्म की कहानी अक्षय कुमार को सोचकर नहीं लिखी थी.

इस अभिनेता को लेना था-

डायरेक्टर चंद्रपकाश द्विवेदी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद काफी दुखी हैं. वो इस फिल्म को लेकर बहुत अधिक उत्साहित थे लेकिन फिल्म सफल नहीं हुई. अब डायरेक्टर को इस फिल्म को लेकर कई सारे अफ़सोस हैं. उन्होंने कहा की इस फिल्म की कहानी सनी देओल को ध्यान में रखकर लिखी गई थी. इस फिल्म का निर्माण सनी देओल ही करने वाले थे. इस फिल्म में सनी देओल को कास्ट करना था.

इतिहासकारों द्वारा फिल्म की आलोचना करने पर डायरेक्टर ने कहा की मुझे अच्छा लगता है जब इतिहासकार फिल्म में रूचि लेते हैं लेकिन आप मेरे तरीके से फिल्म की कहानी नहीं सुनना चाहते हैं यह बात गलत है. आपको बता दे की इतिहास के कई सारे तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप में इस फिल्म की काफी आलोचना हुई थी।

बदला गया नाम-
इस फिल्म के नाम को लेकर भी बहुत अह्दिक विवाद हुआ. पहले फिल्म का नाम पृथ्वीराज था लेकिन बाद में इसे सम्राट पृथ्वीराज कर दिया। दरअसल करणी सेना ने धमकी दी थी की अगर नाम नहीं बदला गया तो इस फिल्म का पूरे देश में विरोध किया जाएगा। खासकर राजस्थान में यह फिल्म नहीं चलेगी। इसके बाद फिल्म के नाम के आगे सम्राट लगाया था.

अक्षय के लुक का मजाक-
इस फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजहों में से एक अक्षय कुमार ही रहे. दरअसल फिल्म में पृथ्वीराज के रोल में अक्षय कुमार जरा सा भी फिट बैठते हुए दिखाई नहीं दे रहे थे. कई सारी क्लिप्स दिखाई गई जिसमें अक्षय कुमार एकदम किसी सामने सैनिक की तरह दिखाई दे रहे थे. वह किसी भी एंगल से पृथ्वीराज जैसे बड़े महाराजा को प्रदर्शित नहीं कर पा रहे थे इसलिए फिल्म की बहुत अधिक आलोचना हुई थी.

करियर पर उठा सवाल-
फिल्म पृथ्वीराज के फ्लॉप होने के बाद अब मेकर्स अक्षय कुमार से हाथ खींचने लगे हैं. कई सारे लोग अक्षय कुमार पर पैसा लगाने से कतरा रहे हैं. मेकर्स का कहना है की कई सारे प्रोजेक्ट्स एक साथ करने से अक्षय कुमार सही से एक फिल्म में ध्यान नहीं दे [पाते हैं.

ये भी पढे –

पृथ्वीराज की असफलता के बाद मानुषी छिल्लर ने दिखाया बोल्ड लुक , नया फोटो शूट वायरल

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) अपने एक्टिंग डेब्यू को लेकर शुरू से ही चर्चा में रही है। उनकी अदाओं ने हमेशा ही फैंस को प्रभावित किया है । फ़िल्म भले ही फ्लॉप रही लेकिन वक्त के साथ मानुषी की बोल्डनेस बढ़ती ही जा रही है.वह अब सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं. अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद फ़िल्म भले ही फ्लॉप रही हो पर उनकी फैन फॉलोइंग और लंबी हो गई है.

नए फोटोशूट के साथ नजर आयी मानुषी छिल्लर

मानुषी छिल्लर अक्सर अपने चाहने वालों के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरे और विडियो शेयर करती रहती हैं. वह अपने नए वर्क प्रोजेक्ट्स की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। इसी बीच उन्होंने अब अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ फोटोज़ भी शेयर की हैं.

बेहद सुंदर दिख रही इन तस्वीरों में मानुषी का क्लोजअप लुक और निखर कर सामने आया है . ग्रे कलर की सिक्वेंस वाली बेहद डीपनेक ड्रेस पहने मानुषी छिल्लर बहुत खूबसूरत लग रही है।

Photo Source – Manushi Chillar Instagram

बेहद हॉट दिख रही हैं मानुषी छिल्लर

एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के इस फोटोशूट में सिजलिंग लुक को न्यूड मेकअप से कंप्लीट किया है. उनके बालों को वेवी लुक देकर ओपन रखा गया है.

मानुषी एक तस्वीर में अपना फ्रंट लुक फ्लॉन्ट करते हुए पोज देती नजर आ रही है वही दूसरी फोटो में वह अपनी ड्रेस का बैकसाइड दिखा रही हैं. दोनों ही फोटोज में एक्ट्रेस मानुषी काफी हॉट दिख रही हैं.

Photo Source – Manushi Chillar Instagram

फैंस को पसंद आयी तस्वीरे

तस्वीरे शेयर करने के कुछ ही देर में मानुषी की इन फोटोज पर लाखों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. वैसे भी उनकी हर अदा फैंस को पसंद आती है। फैंस उन्हें खूबसूरत बताने के साथ उनके अगले प्रोजेक्ट के लिए बधाई दे रहे है और नई मूवी में देखने के बेताब हैं, हालांकि उन्होंने अपने नये प्रोजेक्ट का ऐलान अभी तक नहीं किया है.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

8 COMMENTS

  1. Akshay Kumar samrat prathviraj to kya kisi samanya sanik ki tarah v nahi dikha
    Akshay Kumar joker,bahrupiya, nautanki baj ,pagal, ye saare gun dikhe lekin samrat prathviraj jese kahi najar nahi aaye

  2. इस फिल्म में अगर पृथ्वीराज चौहान के रोल के लिए रणवीर सिंह को लिया जाता तो बात ही कुछ और होती।

  3. पंडे साले इतिहास को तोड़ मरोड़ के पेश कर रहे हैं। बेला पृथ्वीराज की बेटी और जयचन्द की पुत्रवधु थी। तो यही हाल होगा अपने मानपक्षीय समधी जयचंद की बेटी से इश्क फरमाएंगे पृथ्वीराज और नौटंकीबाज लेखक बड़ी बड़ा करते हैं। असली योद्धा आल्हा,ऊदल, मलखान,सुलखान, लाखन, वीरशाह,सूरज आदि थे।

  4. Movie bohot achi thi acting bhi lajwab thi but hmare is desh m films hit pata h kiski hoti h khan’s ki chahe wo kitni bhi bakwas ho aur logo ko bhoot sa chad gya h Bollywood ka bahiskar karne ka

  5. ye aaj kal jo bhi film banate hai ye log itihash ko jhooth mirch masala milakar banate hai sayad ye bahot hi gande aur ghatiya pariwar se ho

  6. Bat hero ki nahi es story me jo prathwi raj chohan ke pare me darsaya gya ha wo sach nahi aadha jut to aada sach ha esme

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here