Wednesday, December 11, 2024

पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर का दर्द, बोले-‘अक्षय के पान मसाले वाले एड की वजह से

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह फ्लॉप हुई. फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और करोड़ों की लागत से बनी फिल्म नहीं वसूल सकीय। कई राज्यों में टैक्स फ्री होने के बाद भी फिल्म फ्लॉप रही. अब डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी का इस बार बयान आया है. डायरेक्टर ने फिल्म और अक्षय कुमार के विमल पान मसल वाले एड को लिंक करते हुए बड़ी बात कही है.

पान मसाले के विवाद से लोग नाराज-

डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक इंटरव्यू में कहा की ‘फिल्म फ्लॉप हो गई. दरअसल अक्षय कुमार के पान मसाला वाले एड के कारण हुए विवाद और पब्लिक में दिए गए बयानों का असर फिल्म की कमाई पर पड़ा. इस वजह से फिल्म कमाई नहीं कर पाई. मैंने अक्षय के साथ राउडी राठौर और हाउसफुल जैसी फिल्मों में किया है. इन फिल्मों ने पैसे कमाए है. मैंने पृथ्वीराज के तौर पर एक अलग प्रयास किया था लेकिन कोई बात नहीं अगर दर्शकों को यह पसंद नहीं आई. मैं फिर से वही फ़िल्में बनाने लग जाऊंगा जो दर्शकों को पसंद आती हैं’ आपको बता दें की फिल्म के फ्लॉप होने से न केवल डायरेक्टर बल्कि मेकर्स भी नाराज हैं.

pic source- social media

मेकर्स ने दिया बयान-
इस फिल्म के मेकर्स ने फिल्म के फ्लॉप होने पर नाराजगी जताई है. इसके साथ उन्होंने फिल्म के फ्लॉप होने का सारा ठीकरा अक्षय कुमार के सिर पर फोड़ा है. मेकर्स ने कहा की अक्षय कुमार एक साथ कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं. वो इस प्रोजेक्ट पर इतना अधिक ध्यान नहीं दे पाए जितना दिया जाना चाहिए था. वो असली मूंछें तक नहीं उगा पाए क्योंकि वो और भी फिल्मों में काम कर रहे थे. आपको बता दें की यह बयान फिल्म के मेकर आदित्य चोपड़ा का है. आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के फ्लॉप होने से अच्छे खासे नाराज चल रहे हैं.

pic source- social media

सनी को लेना था-
फिल्म के फ्लॉप होने के बाद डायरेक्टर ने अपना दुःख बयान किया और कहा की इस फिल्म के अक्षय कुमार की जगह सनी देओल को लेना था. दरअसल सनी ही यह फिल्म बनाने वाले थे लेकिन मेकर्स को एक ऐसा चेहरा चाहिए था जो कमाई करके दे और इसलिए उन्होंने अक्षय कुमार को इस फिल्म में साइन किया।

pic source- social media

आपको बता दें की इस फिल्म में अक्षय कुमार के लुक को लेकर लोगों ने खूब मजाक बनाया था. इसमें अक्षय किसी सम्राट की तरह लग ही नहीं थे. इस वजह से सोशल मीडिया में अक्षय कुमार के लुक का खूब मजाक भी बनाया गया था. अब देखना ये है की अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स कैसा कमाल करते हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here