बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार अक्सर अपने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ पोस्ट करते हुए देखा जाता है जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
इस बीच अभिनेत्री एक बार फिर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में दिव्या ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों को इंटरनेट पर साझा किया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस हद से ज्यादा बोल्ड लग रही हैं।
ब्लैक गाउन में ढा रहीं कहर
बता दें, दिव्या ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। इस फोटोशूट को एक्ट्रेस ने अपने बेडरुम में करवाया है जिसमें वे काफी बोल्ड लुक देती नज़र आ रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिव्या ने ब्लैक कलर का हाई स्लिट डीपनेक गाउन पहना है, जिसे उन्होंने रेड हॉट लिप्सटिक के साथ कंप्लीट किया है। उनके बाल खुले हुए हैं जिसकी वजह से वे काफी सेक्सी लग रही हैं।
फैंस को पसंद आया दिव्या का सेक्सी लुक
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है। फैंस उनकी इन अदाओं की तारीफ में कसीदे पढ़ते नहीं थक रहे हैं। उन्हें एक्ट्रेस का यह सिजलिंग लुक काफी पसंद आ रहा है।
मालूम हो, अभिनेत्री ने अपने इस लुक से फेमिना अवॉर्ड शो में तहलका मचाया था। फंक्शन के दौरान हर किसी की नज़र दिव्या की ड्रेस पर थीं।
21 की उम्र में की थी शादी
गौरतलब है, फैशन के मामले में बी-टाउन की कई हसीनाओं को टक्कर देने वाली दिव्या खोसला कुमार टीसीरीज़ के मालिक भूषण कुमार की पत्नी हैं। साल 2004 में दोनों की मुलाकात अक्षय कुमार स्टारर अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों के सेट पर हुई थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखते ही रह गए थे। बाद में महज़ 21 वर्ष की आयु में दिव्या ने भूषण कुमार से शादी रचा ली थी। आज वे 34 वर्ष की हो चुकी हैं और एक बच्चे की मां हैं।