सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसकी मदद से रातो-रात इंसान सफलता के उस शिखर को चूम लेता है जो हर किसी को नसीब नहीं होता है।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला आईएएस का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला अधिकारी मस्ती में झूमती हुई नज़र आ रही है।
महिला अधिकारी का वायरल हुआ वीडियो
बता दें, वीडियो में दिख रही महिला अधिकारी का नाम दिव्या एस अय्यर है। वर्तमान में वे केरल के पथानामथिट्टा की जिलाधिकारी हैं। बताया जा रहा है कि दिव्या महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के आर्ट फेस्टिवल की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी। इस दौरान उन्हें रणवीर और दीपिका की फिल्म गोलियों की रासलीला के गाने नगाड़ संग ढोल बाजे पर थिरकते हुए देखा गया।
प्रोग्राम का जायजा लेने पहुंची अधिकारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला अधिकारी जिस वक्त यहां पहुंची थी उस वक्त छात्र यहां इस गाने पर प्रैक्टिस कर रहे थे। इस दौरान अधिकारी खुद को रोक नहीं सकी और जमकर नाचीं।
मालूम हो, अब इंटरनेट पर महिला आईएएस दिव्या एस अय्यर का वीडियो छाया हुआ है। हर कोई इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है।
वर्दी के भीतर भी इंसान ही होते हैं
गौरतलब है, हमारी सुरक्षा में दिनरात एक करके अपनी जान की परवाह न करते हुए तैनात रहने वाली पुलिस भी आखिरकार इंसान ही है। उन्हें भी अपनी खुशियां जाहिर करने का पूरा अधिकार है। इसलिए लोगों को महिला अधिकारी का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। हर कोई इस वीडियो पर उनके डांस की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं जिसपर हज़ारों की संख्या में कमेंट्स और लाइक्स हैं।