Wednesday, December 4, 2024

सोल्जर का जोजो याद है ना आपको, अब इस हाल में है जोजो..

90 के दशक की कुछ ऐसी फिल्में है जो कलाकारों की वजह से आज भी याद की जाती है. लोग अकसर लीड रोल को ज्यादा महत्व देते हैं, लेकिन कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी गिनती हीरो के मुकाबले ना के बराबर होती है, जो साइड रोल में होते हैं, लेकिन कभी कभी उनकी अदाकारी लोगों के दिलों में घर कर जाती है और दर्शक उन्हें उनके लुक और पर्सनेलिटी को सालों साल याद रखते हैं. एक ऐसा कलाकार है सोल्जर फिल्म का जोजो जिन्हें लोग उस फिल्म के बाद उनकी एक्टिंग को आज भी याद करते हैं. चलिए आप को बताते हैं सोल्जर का जोजो आज कैसा दिखता है और क्या करता हैं.

सोल्जर का जोजो एक कॉमेडी विलन 

अगर आप ने सोल्जर फिल्म देखी होगी तो उनमें का जोजो नाम का किरदार आप को याद होगा. जो अपने लुक और अजीब सी हंसी से सबका पसंदीदा किरदार बन गया. इस फिल्म में बॉबी देओल, प्रीति जिंटा लीड रोल में थें, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित जो किरदार था वो था जोजो. क्या आप को पता है जोजो का असली नाम क्या है और वो आज कल क्या करते हैं, नहीं ना हम आप को बता देते हैं उनका नाम है जीतू वर्मा और उनका फिल्मी बैकग्राउंड काफी मजबूत है.

सलमान की फिल्म में कैसे मिला काम

बता दें बॉम्बे में पले बढ़े जीतू ने अपने पहली स्क्रीन अपिरियंस सलमान खान की फिल्म औजार में दी. दरअसल फिल्म औजार के एक सीन के लिए जीतू सलमान खान को घुड़सवारी सीखा रहे थें. फिल्म में एक राजस्थानी किरदार था जय सिंह नाम का जिसके लिए अभी तक किसी एक्टर को साइन नहीं किया एक दिन सलमान ने जीतू से कहा फिल्म में एक राजस्थानी किरदार की जरूरत है सलमान जानते थें कि जीतू राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं सलमान ने जीतू से कहा उस किरदार को घुड़सवारी भी करनी है आप इस रोल के लिए फिट हैं क्या आप फिल्म में काम करेंगे जीतू ने ज्यादा समय ना लेते हुए हां कर दी, जीतू वर्मा मानते हैं उन्हें अपने घोटों की वजह से फिल्म में काम मिला.

तीनों फिल्मों में नाम जोजो 

अब्बास मस्तान की फिल्म सोल्जर में मिला जोजो के किरदार ने जीतू की किस्मत ही पलट दी. अब्बास मस्तान को अपनी फिल्म के कॉमिक रोल वाला विलन जोजो इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी अगली तीन फिल्मों में भी जीतू को लिया और इन तीनों फिल्मों में जीतू का नाम जोजो ही था. ये फिल्में थीं “हमराज”, “टारजन द वंडर कार” और कपिल शर्मा की डेब्यु फिल्म “किस किस को प्यार करु”.

इस हाल में हैं जीतू वर्मा

गौतलब हैं दिनों जीतू वर्मा फिल्मों में घोड़े प्रोवाइड करते है. एक्टर्स को एक्शन सीन सिखाते हैं. और आज भी जीतू वैसे ही फिट और यंग दिखते हैं जैसे पहले दिखते थें.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here