आश्रम-3 का ट्रेलर आ चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस बार लोगों के पसंद करने की एक बड़ी वजह हॉट अभिनेत्री ईशा गुप्ता भी हैं. ईशा ने इस बार आश्रम-3 में कई बोल्ड सीन दिए हैं जिनसे दर्शकों के मन में सीरीज को लेकर और अधिक उत्सुकता बढ़ गई है. हाल ही में आश्रम को लेकर ईशा गुप्ता ने बात की और कहा की जैसे उनके मन की मुराद पूरी हो गई है.
पूरी हुई ये मुराद-
बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने खुद जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी कौन सी मुराद पूरी हो गई. ईशा ने कहा कि मैनें लॉकडाउन के समय आश्रम देखी थी और तब मुझे लगा था की इसमें मैं क्यों नहीं हूँ. मुझे इस सीरीज में काम करने की बहुत इक्षा थी और जैसे कायनात ने मेरी सुन ली और यह सीरीज मुझे गिफ्ट के रूप में दे दी. मेरी मुराद पूरी हो गई और भगवान् ने मेरी मनचाही इक्षा पूरी कर दी.
इमेज मेकर का है रोल-
आपको बता दें कि आश्रम-3 में ईशा गुप्ता का रोल इमेज मेकर का है. इसमें वो बाबा की इमेज लोगों के बीच बनाती हैं. वो बाबा को एक शक्तिशाली व्यक्ति दिखाने का काम करती हैं जिससे लोगों के बीच बाबा का भय और सम्मान बना रहे. बाबा के रोल में बॉबी देओल ने काफी अच्छा काम किया है.
अब ईशा के जुड़ जाने से इस सीरीज में मानो जैसे जान आ गई हो और ट्रेलर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. ईशा का रोल इसमें बहुत दमदार है और वो बाबा को शक्तिशाली दिखाने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं लेकिन बाबा इस चाल को समझ नहीं पाता है.
त्रिधा भी कम हॉट नहीं-
ईशा की एंट्री तो अभी इस सीरीज में हुई है लेकिन इससे पहले त्रिधा चौधरी ही इस शो में आग लगाती आई हैं. त्रिधा के चाहने वाले बहुत हैं और वो आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिससे उनके चाहने वाले देखना पसंद करते हैं. त्रिधा चौधरी ने पिछले साल बंदिश बैंडिश में काम किया था जिसे लोगों ने खूब सराहा था. अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर त्रिधा सोशल मीडिया में खूब एक्टिव हैं और आजकल आश्रम के प्रमोशन में व्यस्त हैं.
अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आखिर हॉट अभिनेत्री ईशा गुप्ता की एंट्री से इस सीरीज की लोकप्रियता किस स्तर तक बढ़ती है और लोग इसे और कितना पसंद करते हैं.