चाहे हम जिंदगी की रेस में कितनी भी आगे निकल जाए. एक पिता के साथ और सपोर्ट की सबको हमेशा जरूरत रहती है. और आज फादर्स डे के मौके पर सेलेब्स ने अपने पिता की फोटो शेयर कर इसी बात को जाहिर किया है.
हर साल जून के तीसरे रविवार को पूरी दुनिया में फादर्स डे मनाया जाता है, और आज उसी मौके पर बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपने पिता का फोटो शेयर करते हुए फादर्स डे विश किया है.
सोनम कपूर बहुत जल्द मां बनने वाली हैं, अभी हाल में ही एक्ट्रेस का लंदन में बड़े धूमधाम से गोदभराई हुई. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. सोनम कपूर ने फादर्स डे के मौके पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की है जिसमें उनके पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर हैं. और लिखा है “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता हैं, आप की तुलना किसी से नहीं है. हैप्पी फादर्स डे”.
तो वहीं सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली सारा अली खान ने भी अपने पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा है. “हैप्पी फादर्स डे अब्बा जान”.
बॉलीवुड के संजू भाई यानी की संजय दत्त जो अपने पिता सुनील दत्त के बेहद करीब रहे हैं, उनके जाने के बाद संजय दत्त एकदम अकेले पड़ गए थें , आज भी हर मौके पर अपने पिता को याद कर इमोशनल हो जाते हैं. फादर्स डे के अवसर पर एक्टर ने अपने पिता के साथ अपनी और बेटी त्रिशाला और दोनों जुड़वा बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए पोस्ट में अपने पिता के लिए भावुक मैसेज लिखा है. संजय दत्त ने लिखा है “आई लव यू डैड” ” आप मेरे लिए और फैमिली के लिए सारी छोटी सी छोटी चीज करते थें उसके लिए थैंक यू, आप हमेशा मेरी और फैमिली की ताकत रहें हैं, मैं आप का बेटा हूं इस पर मुझे गर्व है, आप मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं, मैं यही प्रार्थना और कोशिश करता हूं कि आप कि तरह अच्छा पिता बनूं “. हैप्पी फादर्स डे.
बिग बी के लाडले अभिषेक बच्चन भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पापा अभिताभ बच्चन के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा “हैप्पी फादर्स डे पा”.
https://www.instagram.com/reel/Ce-WC63o8gK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
मोस्ट अवेटेड फिल्म “जुग जुग जियो” की एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जो इस दिनों फिल्म की प्रमोशन में बिजी हैं, एक्ट्रेस ने अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकलकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पापा के लिए एक वीडियो शेयर करते हुए फादर्स डे विश किया है.