Thursday, September 19, 2024

लाल साडी पहनने पर ट्रोल हुई दंगल गर्ल फातिमा सना, मिली धर्म बदलने की सलाह

दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ एक बार फिर ट्रोल हुई है ! इस बार भी उन्होंने एक खुबसूरत साड़ी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की तो कुछ ट्रोलर उनकी आलोचना करने लगे !  हालाकि आलोचना करने वालो से ज्यादा संख्या उनकी थी जो उनकी तस्वीर को खुबसूरत बता रहे थे और तारीफ कर रहे थे ! इस तस्वीर को लाखो में लाइक और शेयर किया गया

इस तस्वीर में वह मैरून रंग की साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज में दिख रही है |

fatima sana shaikh dangal girl
pic source -instagram

कमेंट करने वालो में ज्यादा संख्या जहाँ उनकी तारीफ करने वालो की रही वहीँ कुछ यूजर उन्हे इस तरह की तस्वीर न डालने की सलाह देने लगे !

वहीँ एक यूजर लिखते है – आप बहुत बोल्ड और खुबसूरत है  मुझे अच्छा लगेगा अगर मेरी बेटी आपके जैसी हो ! गॉड ब्लेस यू ! आप हिन्दुओ और मुस्लिमो के बीच की दूरियां कम कर रही हो ! हम वाकई कितनी छोटी सोच रखते है , आपको सपोर्ट करने के बजाय आप पर कीचड उछाल रहे है

fatima sana shaikh फातिमा सना शैख़
Pic source – Instagram

एक यूजर ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दे डाली तो कुछ उन्हें पोर्न स्टार बनने की सलाह दे रहे है | कुछ  यूजर उन्हें ग्लैमरस रोल में देखने की इच्छा बता रहे है जो चाहते है कि फातिमा अगली फिल्म में कुछ ग्लैमर में दिखे | गौरतलब है कि फातिमा ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान में नजर आने वाली है और अभी सूटिंग में बिजी है | इस फिल्म में फातिमा फिर से आमिर खान के साथ काम कर रही है

फातिमा सना शैख़ fatima sana shaikh
Pic source – Instagram

इससे पहले भी साडी पहनने पर फातिमा सना को ट्रोल होना पड़ा था जब कुछ कट्टरपंथी उन्हें उल्टा सीधा लिखने लगे थे ! तब कई कट्टरपंथी लोगो ने उनकी सेल्फी को शेमलेस सेल्फी कहकर ट्रोल किया था और कमेंट्स में भद्दी बाते कही थी

फातिमा सना शैख़ fatima sana shaikh
Pic source – Instagram

उपर दी गयी तस्वीर वही है जिसपर फातिमा को पिछली बार ट्रोल होना पड़ा था | इससे पहले “ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान “के किसी सीन के लिए बिकनी पहनने पर भी फातिमा आलोचना का शिकार हुई थी | हालाकि काफी यूजर है जो इनके समर्थन में ट्वीट करते है और ट्रोलर्स को खरी खरी सुनाते है ! इस बार भी बहुत से यूजर बचाव में उतर आये !

Fatima sana shaikh dangal girl thugs of hindostan actress
Pic source – Instagram

किसी की निजी आजादी पर इस तरह हमले का शिकार फातिमा सना पहली अभिनेत्री नहीं है ! इससे पहले भी कुछ कट्टरपंथी लोगो द्वारा अन्य अभिनेत्रियों को भी निशाना बनाया जा चुका है

 

fatima sana shaikh फातिमा सना शैख़
Pic source – Instagram

समुंद्री बीच पर ली गयी इस तस्वीर को लेकर भी कई कट्टरपंथी संगठनों ने शोर मचाया था और इसके बाद पूरे बॉलीवुड की तरफ से फातिमा सना को सपोर्ट मिला था

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here