दंगल गर्ल फातिमा सना शैख़ एक बार फिर ट्रोल हुई है ! इस बार भी उन्होंने एक खुबसूरत साड़ी में अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की तो कुछ ट्रोलर उनकी आलोचना करने लगे ! हालाकि आलोचना करने वालो से ज्यादा संख्या उनकी थी जो उनकी तस्वीर को खुबसूरत बता रहे थे और तारीफ कर रहे थे ! इस तस्वीर को लाखो में लाइक और शेयर किया गया
इस तस्वीर में वह मैरून रंग की साड़ी और प्रिंटेड ब्लाउज में दिख रही है |
कमेंट करने वालो में ज्यादा संख्या जहाँ उनकी तारीफ करने वालो की रही वहीँ कुछ यूजर उन्हे इस तरह की तस्वीर न डालने की सलाह देने लगे !
वहीँ एक यूजर लिखते है – आप बहुत बोल्ड और खुबसूरत है मुझे अच्छा लगेगा अगर मेरी बेटी आपके जैसी हो ! गॉड ब्लेस यू ! आप हिन्दुओ और मुस्लिमो के बीच की दूरियां कम कर रही हो ! हम वाकई कितनी छोटी सोच रखते है , आपको सपोर्ट करने के बजाय आप पर कीचड उछाल रहे है
एक यूजर ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दे डाली तो कुछ उन्हें पोर्न स्टार बनने की सलाह दे रहे है | कुछ यूजर उन्हें ग्लैमरस रोल में देखने की इच्छा बता रहे है जो चाहते है कि फातिमा अगली फिल्म में कुछ ग्लैमर में दिखे | गौरतलब है कि फातिमा ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान में नजर आने वाली है और अभी सूटिंग में बिजी है | इस फिल्म में फातिमा फिर से आमिर खान के साथ काम कर रही है
इससे पहले भी साडी पहनने पर फातिमा सना को ट्रोल होना पड़ा था जब कुछ कट्टरपंथी उन्हें उल्टा सीधा लिखने लगे थे ! तब कई कट्टरपंथी लोगो ने उनकी सेल्फी को शेमलेस सेल्फी कहकर ट्रोल किया था और कमेंट्स में भद्दी बाते कही थी
उपर दी गयी तस्वीर वही है जिसपर फातिमा को पिछली बार ट्रोल होना पड़ा था | इससे पहले “ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान “के किसी सीन के लिए बिकनी पहनने पर भी फातिमा आलोचना का शिकार हुई थी | हालाकि काफी यूजर है जो इनके समर्थन में ट्वीट करते है और ट्रोलर्स को खरी खरी सुनाते है ! इस बार भी बहुत से यूजर बचाव में उतर आये !
किसी की निजी आजादी पर इस तरह हमले का शिकार फातिमा सना पहली अभिनेत्री नहीं है ! इससे पहले भी कुछ कट्टरपंथी लोगो द्वारा अन्य अभिनेत्रियों को भी निशाना बनाया जा चुका है
समुंद्री बीच पर ली गयी इस तस्वीर को लेकर भी कई कट्टरपंथी संगठनों ने शोर मचाया था और इसके बाद पूरे बॉलीवुड की तरफ से फातिमा सना को सपोर्ट मिला था