सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी कोई तस्वीर तो कभी को वीडियो चर्चाओं का केंद्र बन जाता है। अब एक बार फिर एक तस्वीर सोशल मीडिया के गलियारों में छाई हुई है।
पहली नज़र में इस तस्वीर में आपको कुछ खास नज़र नहीं आएगा। इसमें सिवाए जंगल और पहाड़ियों के कुछ नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है, इस तस्वीर में एक ऐसी चीज़ छिपी हुई है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।
जी हां, इस फोटो में एक तेंदुआ भी छिपा हुआ है जिसको ढूंढने के लिए आपको काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
वायरल हो रही तस्वीर
बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर को लेकर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि इसमें एक तेंदुआ छिपा हुआ है। वहीं, दूसरे यूजर्स इस दावे को गलत ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि इसमें पत्थरों के सिवाए कुछ नहीं दिख रहा है।
आखिर इस तस्वीर में कोई तेंदुआ है भी कि नहीं इसका सच तो आगे पता चलेगा। लेकिन अगर आपके पास तेज़ दिमाग है तो एक बार उसका उपयोग करके देखिये शायद आपको भी कहीं तेंदुआ मिल जाए।
किसने क्लिक की फोटो?
मालूम हो, इस फोटो को लोकल फोटोग्राफर अभिनव गर्ग ने क्लिक किया था। 34 वर्षीय अभिनव अरावली की पहाड़ियों में घूमने के लिए गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने इस तस्वीर को क्लिक किया था।
अभिनव ने बताया कि वे अरावली पर्वत की श्रंखला को अपने कैमरे में कैद करना चाहते थे इसलिए उन्होंने इस तस्वीर को क्लिक किया था। लेकिन उसी वक्त वहां एक तेंदुआ कब आकर बैठ गया उन्हें पता ही नहीं चला।
पत्थर के पीछे छुपा तेंदुआ
अभिनव ने आगे बताया कि घर पहुंचकर जब वे अपने लैपटॉप में इन तस्वीरों को देख रहे थे तब उन्होंने देखा कि कोई अजीब सा जानवर पत्थरों के पीछे इस तरह से बैठा है मानो वह खुद पत्थर हो। जब उन्होंने तस्वीर को बारीकी से देखा तो पाया कि वह कोई और जानवर नहीं बल्कि एक तेंदुआ है।
गौरतलब है, अब यह तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई है। हर कोई पत्थर के पीछे छिपे तेंदुए को ढूंढने में लगा हुआ है।