Thursday, September 19, 2024

बॉलीवुड की इस फ़िल्म में था पहला Kissing Scene, जिसकी वजह से फ़िल्म को प्रतिबंधित कर दिया गया

सिनेमा के बीते 75 वर्षों में हजारों फिल्में बनी और रिलीज हुई पर कुछ फिल्में ऐसी भी है जो किसी न किसी वजह से विवादित हो गयी । आज के समय मे फिल्मों में रोमांस दिखाना बहुत साधारण सी बात है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब रोमांस फिल्माते समय बहुत ध्यान रखा जाता था ।

सिनेमा के शुरुआती 20-25 सालों में शायद ही कोई फ़िल्म होगी जिसमें नायक नायिका को बेहद करीब दिखाया गया हो । आज समय इतना बदल गया है कि फ़िल्म तो छोड़िए शार्ट फ़िल्म और सिरियल्स में भी किसिंग सीन दिखाना आम बात है ।

क्या आपको जानकारी है कि बॉलीवुड का सबसे पहला किसिंग सीन कब और किस फ़िल्म में किस अभिनेता और अभिनेत्री पर फिल्माया गया था

1933 में आयी कर्मा फ़िल्म में था बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन (First Kissing Scene of bollywood )

1933 में एक फ़िल्म आयी थी ‘ कर्मा ‘ . तब फिल्मों में आवाज नही थी और साइलेंट फिल्मों का दौर था । हालांकि उस समय फिल्मों को देखने के लिए काफी मसक्कत करनी  पड़ती थी । फ़िल्म के अभिनेता थे हिमांशु रॉय ( Himanshu Roy ) और अभिनेत्री थी देविका रानी (Devika Rani )। आजादी से पहले ऐसे सीन फिल्माना बड़ी बात थी । उस जमाने के हिसाब से ये सबसे रोमांटिक सीन था । फ़िल्म की हीरोइन देविका ने हीरो हिमांशु रॉय को फ़िल्म में किस किया था।  ।

पूरे 4 मिनट का था पहला किसिंग सीन

इसे भले ही लव मेकिंग सीन माना जाता हो पर स्टोरी के हिसाब से बेहोश हीरो की जान बचाने के लिये और बेहोशी से बाहर लाने के लिए हीरोइन उसे सांस देने की कोशिस करती है । थोड़ी थोड़ी देर के लिये एक्ट्रेस ने ऐसा कई बार किया था । और ये दृश्य फिल्मों के इतिहास में पहले किसिंग सीन के रूप में दर्ज हो गया।

फ़िल्म कर्मा का ये किसिंग सीन उस दौर का सबसे बड़ा सीन था । देविका ने एक्टर हिमांशु को करीब 4 मिनट के लिए किस किया था । असल जिंदगी में दोनों पति पत्नी थे इसलिए दोनों में से किसी को इस सीन पर आपत्ति नही थी। 

फ़िल्म को कर दिया गया था प्रतिबंधित

इस सीन की वजह से इस फ़िल्म ने भले ही खूब चर्चा पायी हो लेकिन अभिनेता और अभिनेत्री की खूब आलोचना की गई थी । और फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी थी ।
देविका रानी और हिमांशु ने ही बॉम्बे टॉकीज नाम से स्टूडियो का निर्माण किया था । उन्हें बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार भी कहा जाता है । 1970 में जब दादा साहब फाल्के पुरस्कार शुरू हुए तो सबसे पहला पुरस्कार देविका रानी को दिया गया था । फिल्मों में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया

The Popular Indian
The Popular Indian
"Popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here