पिछले साल अगस्त में सोना 56 हजार ( 22 कैरेट) से ऊपर पहुँच गया था । वही लगभग 6 महीने के अंदर ही सोने में गिरावट आते आते रेट 46 हजार ( लखनऊ – 46900) के पास आ गए ।
यदि देखा जाए तो लगभग 6 महीने में ये एक बड़ी गिरावट है जब 22 कैरेट सोने के रेट अगस्त से लेकर अब तक 10 हजार रुपये कम हो गए है । वही आम बजट में भी सोने पर लगने वाला आयात शुल्क 7.5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया गया है। जिसके बाद सोने में सप्ताह भर में ही लगभग 2 हजार रुपये की गिरावट दर्ज की गई ।
ऐसे वक्त में निवेशकों के सामने एक बड़ा सवाल होता है कि क्या ये सही वक्त है सोना खरीदने का । एक्सपर्ट का मानना है कि ये सही वक्त है सोने में निवेश का । पर सोना खरीदते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है ।
सोना खरीदते वक्त रखे इन बातों का ध्यान
- सोना खरीदने से पहले रेटो की अच्छी तरह जांच कर ले। इसके लिए अलग अलग विक्रेताओं से पूछताछ की जा सकती है
- हॉलमार्क अवश्य देख ले । सोना खरीदते वक्त भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित हॉलमार्क अवश्य देख ले ताकि आप किसी प्रकार की धोखाधड़ी का शिकार न हो ।
- सोने की शुद्धता के लिए BIS हॉलमार्क की भी जांच कर ले । यह हॉलमार्क शुद्धता सुनिश्चित करता है ।
- रजिस्टर्ड विक्रेता से ही खरीदे एवम खरीदते वक्त बिल अवश्य ले । बिल लेते वक्त ध्यान रखे कि उस पर क्वालिटी , रेट और मात्रा साफ साफ लिखी हो । ताकि भविष्य में बेचते वक्त आपको कोई परेशानी न हो ।
- ज्वेलरी खरीदते वक्त उसमे जुड़ी हुई नग , स्टोन आदि की भी क्वालिटी एवम शुद्धता की जानकारी अवश्य ले ।