Sunday, December 15, 2024

Govinda- क्यों रोते हुए कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा से मांगी माफ़ी? गोविंदा ने कहा कैमरे पर नहीं सामने से मांगे माफी !

गोविंदा और कृष्णा अभिषेक इन दोनो का रिश्ता जगजाहिर है. और इन दोनों के बीच जो वॉर है वो भी किसी से छिपा नहीं है. मामा भांजे के बीच की जो खाई है वो भरने का नाम नहीं ले रही है. बल्कि ये खाई और बढ़ती नजर आ रही है.

अभी हाल में मनीष पॉल के टॉक शो में कृष्णा अभिषेक ने अपने मामा गोविंदा और अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बात की. कृष्णा ने इंटरव्यू के दौरान भावुक होकर रोते नजर आए और बार बार अपने मामा से माफी मांगी.

Pic source _ social media

कृष्णा अभिषेक के इस इंटरव्यू के बाद मामा चीची भी कहा चुप रहने वाले , इसपर गोविंदा अपना रिएक्शन देते हुए कहा.  कि ‘जो प्यार ऑन कैमरा वो दिखा रहे हैं कम से कम वो प्यार ऑफ कैमरा भी तो दिखे. इसके बाद गोविंदा ने ये भी कहा कि कि वो कृष्णा की मां यानि अपनी बहन के सबसे ज्यादा करीब थे और घर में सबसे ज्यादा प्यार लोग कृष्णा से ही करते थें  . ऐसे में कब से ये परायापन आ गया. माफी की जरूरत पड़ गई वो भी कैमरे के सामने. लगता है कृष्णा की ये माफी उनके मामा गोविंदा के लगे से नीचे नहीं उतरी.

Pic source _ social mer

आखिर क्यों मामा भांजे में आई दरार?

आप को बता दें कि कृष्णा और गोविंदा के बीच झगड़ा आज का नहीं बल्कि सालों हो गए. कभी एक दूसरे के करीब रहने वाले मामा भांजे आज एक दूसरे से इतने दूर हो गए की आपस में बात तक नहीं करते. दरसल ये मामला तब का है जब कृष्ण अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखा था कि कुछ लोग पैसे लेकर डांस करते है. इस मैसेज को गोविंदा की पत्नी सुनिता ने अपने ऊपर ले लिया और तब से दोनो परिवारों के रिश्तों के बीच खटास आ गई. और इनके बीच का झगड़ा सड़क तक तब आया जब कृष्णा अभिषेक के बच्चों के जन्मदिन पर गोविंदा का परिवार नहीं नजर आया.

Pic source _social media

क्या मामा चिची माफ़ करेंगे भांजे को?

क्या एक बार फिर से मामा भांजे की जोड़ी देखने को मिलेगी कृष्णा ने तो कैमरे पर अपने दिल की बाद कहते हुए माफी मांग ली, लेकिन सवाल उठता है की क्या गोविंदा सब कुछ भुलाकर कृष्णा को माफ कर देंगे. क्या मामी सुनीता कश्मीरा को उनके कॉमेंट के लिए माफ कर फिर से गले लगा लेंगी इन सब सवालों का जवाब अब वक्त ही बताएगा. लेकिन अभिनेता गोविंदा की बातें इसी तरफ इशारा कर रही है की अगर कृष्णा अभिषेक ऑफ कैमरा माफी मांगे तो शायद गोविंदा पुराने गिले शिकवे भूल कर अपने भांजे को गले गला ले.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here