बॉलीवुड एक्टर गोविंदा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से हर किसी के दिल में घर किया है। यही वजह है कि 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा आज भी दर्शकों के चहीते कलाकारों में से एक हैं। आज भी जब कॉमेडी फिल्मों को लेकर जब-जब चर्चा होती है तब गोविंदा का नाम सबसे तेज़ होता है।
गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्में दी। उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुईं जिनकी वजह से एक्टर ने खूब नाम कमाया। लेकिन बदलते सिनेमा के दौर में गोविंदा ने फिल्मों से दूरी बनाना शुरु कर दिया। अब एक्टर घर पर रहकर अपनी फैमिली के साथ लाइफ एन्जॉय करते हैं।
24 साल में गोविंदा ने की थी शादी
आपको बता दें, 90 के दशक के इस सुपरस्टार ने सुनीता आहूजा से साल 1987 में शादी की थी। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुनीता गोविंदा के मामा की साली हैं। दरअसल, शुरुआती दौर में गोविंदा अपने मामा के घर में रहते थे। इस दौरान उनकी मुलाकात सुनीता से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच काफी बातों को लेकर मतभेद रहता था लेकिन एक चीज़ जिसने दोनों को मिलाने का काम किया था वो था डांस। दोनों ही डांस के शौकीन थे जिसकी वजह से बाद में दोनों करीब आ गए और फिर 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी।
शादी के कुछ सालों बाद सुनीता ने दो बच्चों को जन्म दिया था। पहली बेटी और दूसरा बेटा। गोविंदा की बेटी का नाम नर्मदा आहूजा है जबकि उनके बेटे का नाम यशवर्धन आहूजा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं यशवर्धन की तस्वीरें
मालूम हो, गोविंदा के बेटे यशवर्धन इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं। बॉलीवुड में एंट्री न लेने के बावजूद यशवर्धन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। हज़ारों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं। कई यूजर्स तो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में जल्द से जल्द डेब्यू की सलाह भी देते नज़र आते हैं। हाल ही में यशवर्धन ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जो कि इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों में यशवर्धन पापा गोविंदा से किसी जगह कम नहीं लग रहे हैं। कई यूजर्स तो उन्हें उनके पिता से भी अधिक हैंडसम मान रहे हैं।
जल्द कर सकते हैं डेब्यू
इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि गोविंदा बहुत जल्द अपने बेटे यशवर्धन को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक एक्टर की तरफ से इस बात को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया गया है।