Friday, July 11, 2025

अब कुछ इस तरह दिखती हैं 90’S की फिल्मों में अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली गुड्डी मारुती

बहुत सारे किरदार ऐसे होते हैं जो अपनी कला से हमारे मन में एक छाप छोड़ जाते हैं. उन्हें देखकर हम उन्हें पहचान तो लेते हैं लेकिन कई बार उनका नाम नहीं जाते हैं. नब्बे के दशक में हिंदी सिनेमा के कई सारे ऐसे कलाकार रहे जिन्हे देखने के बाद तुरंत पहचान लेंगे लेकिन उनका नाम बता पाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है. ऐसी ही एक किरदार हैं गुड्डी मारुति। अपने अभिनय से सबको हंसाने वाली गुड्डी अब काफी बदल गई हैं.

बदल गया लुक-
अपनी शानदार कॉमेडी से सबको हंसाकर लोटपोट कर देने वाली गुड्डी मारुती आजकल परदे में नहीं दिखाई देती हैं लेकिन उनका अंदाज आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है. गुड्डी नब्बे की दशक में बनने वाली हर सुपरहिट फिल्म का हिस्सा हुआ करती थीं. कभी हीरोइन की दोस्त, कभी हीरो की बहन तो कभी किसी विलेन की माशूका बनाकर हमेशा ही गुड्डी ने अपने अभिनय से लोगों को गुदगुदाया है. अब गुड्डी का लुक पूरी तरह से बदल गया है लेकिन उनकी खूबसूरती में कोई कमी नहीं आई है.

pic-social media

की 100 से ज्यादा फ़िल्में-
अगर फ़िल्मी सफर की बात करें तो गुड्डी का सफर शानदार रहा. उन्होंने अब तक सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है और दर्शकों के मन में अपनी जगह बनाई है. गुड्डी ने शोला और शबनम, बीवी नंबर-1, आग और शोला, नगीना, राजाजी, चोर मचाए शोर और चमत्कार जैसी सफल फिल्मों में अभिनय किया है. उस वक्त गुड्डी हर घर में पहचानी जाने वाली किरदार थी. परदे पर गुड्डी को देखने के बाद लोग इस बात का अंदाजा लगा लेते थे की कुछ हो या नहीं लेकिन फिल्म में कॉमेडी शानदार होगी।

pic-social media

आजकल कहाँ हैं गुड्डी-
लम्बे समय तक फिल्मों में काम करने के बाद साल 2006 में गुड्डी ने सिनेमा से ब्रेक ले लिया था. एक लम्बे समय तक वो किसी फिल्म या टीवी की दुनिया में नहीं दिखाई दी थीं. इसके बाद करीब नौ साल बाद साल 2015 में गुड्डी ने ‘हम सब उल्लू हैं’ नाम की फिल्म से वापसी की और लोगों को परदे पर दिखाई दीं. इसके बाद साल 2020 में शाहरुख़ खान के प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म ‘कामयाब’ में गुड्डी नजर आईं और लोगों के मन में अपनी जगह बनाई। इस फिल्म में संजय मिश्रा मुख्य रूप से शामिल थे.

pic-social media

सीरियल्स में किया काम-
फ़िल्मी दुनिया छोड़ने के बाद गुड्डी टीवी के परदे पर लौट आईं. साल 2011 में गुड्डी जगत नाम के टीवी सीरियल में दिखाई दीं. इसके बाद गुड्डी ‘मिसिज कौशिक की पांच बहुएं’ नाम के सीरियल में दिखाई दी थीं. इसके अलावा ‘डोली अरमानों की’, ये उन दिनों की बात है और हेलो जिंदगी नाम के शोज में गुड्डी नजर आई थीं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here