ये तो सभी जानते हैं सावन का महीना चल रहा है और हर कोई शिव भक्ति में लीन है, इसी बीच एक शिव भजन जो है तेजी से वायरल हो रहा है गाने के बोल हैं “हर हर शंभू ” ये सॉन्ग आज कल सभी के जुबान पर है हर जगह चाहे वो मोबाइल के रिंग टोन हो कॉलर ट्यून हो सभी जगह हर हर शंभू भजन सुनाई दे रहा है. लेकिन अब इस पॉपुलर गाने को लेकर कंटोवर्सी होने लगी है. चलिए बताते हैं पूरा मामला है क्या.
क्या फरमानी नाज झूठ बोल रही हैं
आप जब हर हर शंभू गाने को सर्च करते होंगे तो आप को अभिलिप्सा पांडा सिंगर का नाम दिखाई देता होगा और वही गाते हुए भी नजर आती होंगी, लेकिन इसी बीच एक और नाम सामने आया और वो नाम हैं फरमानी नाज इन्होंने दावा किया कि उन्होंने ये गाना गाया है हर हर शंभू का ओरिजनल गाना उन्होंने गाया है. अब सवाल ये उठता है कि इस गाने का ओरिजनल सिंगर है कौन? दोनों गायिका इस गाने का ओरिजनल सिंगर होने का दावा कर रही हैं. बता दें इन दिनों सुर्खियों में रहने वाली फरमान नाज के इन गाने को 3.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं. जबकि अभिलिप्सा के गाए हुए गाने को 72 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चूके हैं. लोगों ने भी कहना शुरू कर दिया है कि दो महीने पहले अभिलिप्सा ने जो गाना गाया है वही ओरिजनल है, फरमानी नाज झूठ बोल रही हैं.
गाने के असली राइटर फरमानी पर करेंगे केस
बता दें अब खबर आ रही है कि गाने के राइटर जीतू शर्मा ने फरमानी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहद कानूनी लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है. फरमानी नाज की मुश्किलें बढ़ती जा रही है जहां कुछ दिनों पहले कुछ कट्टरपंथियों ने फरमानी के खिलाफ फहतवे जारी कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ गाने के असली राइटर जीतू शर्मा ने उनके खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज करने का फैसला किया है. जीतू शर्मा का कहना है फरमानी झूठ बोल रही हैं. एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जीतू शर्मा ने कहा ,”मुझे उनके गाना गाने से कोई परेशानी नहीं है बस वो सब जगह ये न कहें कि गाने की ओरिजनल वर्जन यही है, क्योंकि यह बिल्कुल गलत है, जीतू ने आगे कहा मुझे उनसे कोई दिक्कत नहीं होती अगर वे क्रेडिट मुझे दे देती. फरमानी ने कॉपीराइट के नियम का उल्लंघन किया है, अगर वे मुझसे माफी नहीं मांगेंगी तो मैं उनके खिलाफ केस करूंगा”.
क्या फरमानी जीतू शर्मा से मांगेंगी माफी
बहरहाल अब देखना ये होगा कि जीतू शर्मा के नाराजगी जाहिर करने पर फरमानी नाज उनसे माफी मांगती हैं या नहीं. या ये मामला कानूनी पचड़े में फंस जाएगा.