हरिद्वार से एक मामला सामने आया है जिसमे एक 21 वर्षीय युवती ने वीडियो बनाकर अपने परिजनों और यूपी पुलिस पर आरोप लगाये है। जेबा खानम नाम की इस युवती का कहना है कि उसके परिजन उसका निकाह जबरन सगे ताऊ के लड़के से करा रहे थे।
लड़की ने विरोध किया तो उसे लगातार धमकियां दी जाने लगी । जबरन शादी का विरोध करने वाली जेबा खानम ने परिजनों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए है।
जेबा खानम ने परिजनों की प्रताड़ना से परेशान होकर घर छोड़ दिया और हरिद्वार आ गयी । कथित तौर पर हरिद्वार में आकर उसने हिन्दू धर्म को अपना लिया । वीडियो में जेबा खानम माथे पर तिलक लगाएं नजर आ रही है। उसने हाथ मे कलावा भी पहना हुआ है ।
जेबा खानम बदायूं की रहने वाली है। और उसके पिता इदरीस खान यूपी पुलिस में ASI है । और फिलहाल IG रेंज बरेली में कार्यरत है । युवती का कहना है कि पुलिस उनके परिजनों के कहने में आकर कार्य कर रही है और उसे अपनी जान को खतरा है। युवती ने अपने परिजनों पर योन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए है।
युवती का कहना है कि वह अपने ताऊ के लड़के यानी भाई से निकाह नही करना चाहती । इसलिए उसने घर छोड़ दिया है। बदायूं पुलिस उसके पीछे पड़ी है । क्योंकि उसके पिता अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर रहे है। युवती ने यूपी सरकार से जीवन की सुरक्षा की गुहार लगाई है ।
उधर बदायूं पुलिस ने भी हरिद्वार पुलिस से संपर्क साधा है क्योंकि बदायूं में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। युवती का कहना है कि उसने मुख्यमंत्री पोर्टल पर ही इस संबंध में जानकारी दी है साथ ही राज्य महिला आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग को भी गुहार लगाई है। युवती का कहना है कि वो मर जाएगी लेकिन घर वापिस नही जाएगी ।
इस संबंध में हरिद्वार पुलिस का कहना है कि उसे सिटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद ही कोई कार्यवाही की जाएगी। युवती ने अपनी वीडियो में बजरंग दल के लोगो का उसकी मदद के लिए सामने आने के लिए धन्यवाद भी दिया है।