2021 के जाते-जाते भारत के लिए गौरवान्वित पल देने वाली हरनाज कौर संधू जज बनना चाहती थी हरनाज कौर संधू अभी सिर्फ 21 साल की है। 21 साल बाद भारत के लिए गौरव का पल है जब संधू ने कई देश की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स 2021 का टाइटल जीता है
जज बनना चाहती थी इस वजह से आई मॉडलिंग में
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बात करते हुए हरनाज कौर ने बताया था कि वह बचपन से जज बनना चाहती थी लेकिन स्कूल के दौरान अभिनय की इच्छा मन में जगी। इसके चलते बचपन में ही थिएटर में होने वाले मंचन में भाग लिया । अभिनय के शौक के चलते मॉडलिंग की और कई पंजाबी फिल्मों में काम किया ।
हरनाज कौर संधू की शुरुआती पढ़ाई सेक्टर 41 स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल में हुई । उनका परिवार मोहाली के सेक्टर 78 में रहता है। हरनाज अभी पोस्ट ग्रैजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स सेक्टर 42 में पढ़ाई कर रही है उनकी पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय में मास्टर की डिग्री चल रही है ।
पंजाबी फिल्में कर चुकी है हरनाज कौर
हरनाज कौर सिद्धू ने कई प्रतियोगिताओं को जीता और 2019 में मिस फेमिना रनर अप रही इस दौरान वह मॉडलिंग भी कर रही थी। अभी फिलहाल भी हरनाज कौर सिद्धू की दो फिल्मों की शूटिंग चल रही है जो 2022 में रिलीज होंगी
खिताब जीतने की जानकारी मिलने के बाद पूरे देश मे उन्हें बधाईयां दी जा रही है वहीं हरनाज के परिवार वाले बेहद खुश हैं उनके घर पर रिश्तेदारों और दोस्तों का आना जाना लगा है। पूरे देश से लगातार बधाइयां मिल रही है
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है हरनाज कौर संधू
हरनाज कौर संधू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और लगातार वह प्रतियोगिताओं से संबंधित जानकारी पोस्ट करती रहती है । हरनाज कौर संधू के इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फोलोवर्स हैं । उनके मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद से ही इंस्टाग्राम पर भी बधाइयों का तांता लगा है उनकी कई पुरानी तस्वीरें भी वायरल हो रही है ।
बता दे कि इस प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इस कांटेस्ट में मिस स्वीडन, मिस थाईलैंड, मिस यूक्रेन, मिस ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड, मिस यूएसए, मिस वेनेजुएला, मिस ब्राजील सहित कई ब्यूटी डीवाज को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) ने ब्रह्माण्ड सुंदरी का खिताब अपने नाम किया है. इस दौरान हरनाज ने स्विमसूट से लेकर नेशनल कॉस्ट्यूम सेशन तक में अपनी खूबसूरती से भी जजों को प्रभावित किया. उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना था और हाथों में मैचिंग छतरी के साथ दिखी। वे इस ड्रेस में भारतीय महारानी की तरह दिख रही थी.