Thursday, March 20, 2025

लीक हुई बजरंगी भाईजान-2 की कहानी, जानिए क्या होगा मुन्नी का रोल और कौन होगी हीरोइन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान लोगों को खूब पसंद आई थी. फिल्म ने अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सलमान की एक्टिंग को इस फिल्म में खूब सराहा गया था. अब इस अगला भाग आने जा रहा है. दर्शकों में इस फिल्म को लेकर उत्साह है और सलमान भी इसे लेकर अच्छा ख़ासा उत्साहित हैं.

हुआ आधिकारिक एलान-
हाल ही में एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने यह बात आधिकारिक रूप से बताई थी की बजरंगी भाईजान का अगला भाग आने जा रहा है और इस पर काम शुरू हो चुका है. सलमान के इस एलान के बाद उनके फैंस में ख़ुशी की लहर है. यह फिल्म सलमान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. सलमान की एक्टिंग इस फिल्म में बहुत शानदार थी और इसमें उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था.

pic-social media

तैयार हुई स्क्रिप्ट-
फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद ने आधिकारिक रूप से यह बता दिया है की इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की स्क्रिप्ट सलमान खान की सुना दी गई है और यह उनको बहुत अधिक पसंद आई है. अब सलमान को बताना है की वो इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू कर रहे हैं और कब इस फिल्म को रिलीज करना है. दरअसल सलमान खान इस फिल्म को पूरी तरह से समय लेकर तैयार करना चाहते हैं. सीक्वल के नाम पर वो फैंस के साथ धोखा नहीं करना चाहते हैं.

pic-social media

होगा समय का लीप-
राइटर ने बताया की फिल्म की कहानी में लगभग 8 से 10 साल का लीप होगा। इसमें सभी किरदार दिखाए जाएंगे और बहुत सारे नए किरदार जोड़े जाएंगे। कहानी ऐसी होगी जो सभी दर्शकों को पसंद आए और दर्शक इसे पूरी तरह से एन्जॉय करें। सलमान इस फिल्म में जरा सी भी लापरवाही नहीं करना चाहते हैं.

pic-social media

अब सीक्वल ही सहारा-
बजरंगी भाईजान के अलावा सलमान खान टाइगर-3 भी जल्द ही लाने जा रहे हैं क्योंकि सलमान खान के फ़िल्मी करियर को उनकी सीक्वल फ़िल्में ही बचा सकती हैं. सलमान खान की पिछली फ़िल्में फ्लॉप हुई हैं और ऐसे में टाइगर और बजरंगी भाईजान के सीक्वल से उन्हें बहुत उम्मीदें हैं. सलमान खान टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं और इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ हैं. अब देखना ये हैं की सलमान खान की ये फ़िल्में कितनी हिट होती हैं और उनकी डूबते करियर को कैसे बचाती हैं.

Ambresh Dwivedi
Ambresh Dwivedi
Writer, news personality
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here