आज के समय में आधार कार्ड से सिम लेना बहुत आसान हो गया है. जिस वजह से हम अनजाने में जरूरत से ज्यादा सिम जारी करवा लेते है । कई बार हमारे कागजातों का प्रयोग करके कुछ असामाजिक तत्व भी नम्बर ले लेते है।
जिनमें से कुछ नम्बर्स की जानकारी हमनें खुद ही नहीं रहती और हमें हमेशा ये संदेह बना रहता है कि शायद हमारे आईडी पर एक्टिवेट की गयी सिम को कोई और ही चला रहा है. अगर आप भी उन्ही में से एक है तो इस लेख से आपको बहुत मदद मिलने वाली है.
TAFCOP पोर्टल ने शुरू की सेवा
हाल ही में TAFCOP ने एक पोर्टल की शुरुआत की है. जिसमें आप अपने आधार कार्ड नंबर से जारी सभी सिमों की डिटेल ले सकते है. बता दें यह सुविधा डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्यूनिकेशन से सम्बंधित है. इस पोर्टल में आप अपने मोबाइल नंबर डालकर उसमें आये ओटीपी से पता कर सकते है कि आपके आधार कार्ड से कितनी सिम जारी की गयी है.
इस पोर्टल को जारी करने का मकसद उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की गडबडी से बचाना है। पता चलने के बाद उपभोक्ता चाहे तो ऐसी सिम को बंद करा सकता है ।
किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों में अपनी सिम और अपने आधार कार्ड को प्रयोग होने से रोक सकता है। इस तरह से भविष्य में होने वाली असुविधा से बचा जा सकता है ।
ये है पूरी प्रक्रिया
इसके लिए TAFCOP ने वेबसाइट जारी की है जिसपर जाकर आप आसानी से जांच कर सकते है । जांच करने की प्रक्रिया आसान तरीको से हम आपको बता रहे है ।
सबसे पहले आप अपने फोन या किसी डिवाइस लेपटॉप का ब्राउजर खोल कर उसमें https://tafcop.dgtelecom.gov.in/ टाइप करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट खुल जाएगी । वेबसाइट पर एंटर योर मोबाइल नंबर (Enter Your Mobile Number) लिखा आएगा. उसमें अपना नंबर डालकर एंटर पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे TAFCOP के द्वारा प्रमाणित करने के लिए भेजा गया है कि यह नम्बर आपसे ही संबंधित है। आपको यह OTP एंटर करके वेलिडेट पर क्लिक करें.
- इसके बाद पोर्टल आपकी जानकारी वेलिडेट करेगा । आपके ऐसा करते ही स्क्रीन पर आपके नंबर से जुड़ी सारी जानकारी सामने निकल कर आ जाएगी.
- यही पर आपको पता चल जाएगा कि आपके आधार नम्बर से जुड़ी हुई कितनी सिम/नम्बर है।
TAFCOP पर नम्बर ब्लॉक भी कर सकते है
इस पोर्टल पर आपको आपकी ID से जुड़े अनजान नंबर को बंद कराने की सुविधा भी दी गयी है. आपको आपकी ID से जुड़े नंबरों की लिस्ट दिखाई देगी । जिस नम्बर पर आपको यकीन है कि यह आपसे जुड़ा हुआ नही है इसके लिए अनजान नंबर पर क्लिक करके उसकी रिपोर्ट कर देनी है.
जिसके बाद उस नम्बर को बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी । अपना काम खत्म करने के बाद लॉगआउट करना न भूलें क्योंकि आपके अकाउंट को कोई और भी इस्तेमाल कर सकता है.
फिलहाल TAFCOP द्वारा संचालित इस पोर्टल को केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग ही इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही भारत के अन्य राज्यो में भी यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी ।
यह भी पढ़े :- पलवल: 67 साल के बुजुर्ग ने की 19 साल की लड़की से लव मैरिज, मामला होई कोर्ट पहुंचा