ज़माना कोई भी रहा हो समस्या एक ही रही है और वो है ब्लैकहेड्स। इसके तहत चेहरे पर काले धब्बे दिखाई पड़ने लगते हैं जिनकी वजह से व्यक्ति की सुंदरता में कमी आ जाती है।
आमतौर पर ये ब्लैकहेड्स नाक के निचले भाग में दिखाई पड़ते हैं जिनकी वजह से चेहरे की रौनक कम हो जाती है।
सदियों से चली आ रही इस समस्या के मद्देनज़र आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के विषय में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से इन काले धब्बों से हमेशा-हमेशा के लिए निजात पा सकते हैं।
आइये जानते हैं।
टमाटर
टमाटर में मौजूद औषधीय गुण ब्लैकहेड्स से निजात पाने में लाभकारी साबित होते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लाल टमाटर के गोल पीस काटकर यदि आप उसे अपनी स्किन पर लगाते हैं तो चेहरे पर निखार आना शुरु हो जाता है। इसके अलावा टमाटर के गूदे से मालिश करने पर ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म हो जाती है।
अंडा
काले धब्बों की समस्या से निजात पाने में अंडा सबसे असरदार उपाय माना जाता है। इसके इस्तेमाल के लिए अंडे की सफेदी और 2-3 चम्मच शहद को एक बाउल में अच्छे से मिला लें। इस मिक्सचर को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें। इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार करने पर फर्क नज़र आने लगेगा।
बेकिंग सोडा
ब्लैकडेड्स की समस्या को जड़ से खत्म करने में बेकिंग सोडा या खाने वाला सोडा भी लाभकारी साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2-3 चम्मच पानी में बेकिंग सोडा मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगा लें। कुछ समय बाद इसे हल्के से गुनगुने पानी से धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरुर करें, इससे आपकी स्किन में निखार आने लगता है।
ग्रीन टी
ग्रीन टी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले इसकी पत्ती को अच्छे से पीस लें। बाद में इसे पानी में मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। अब उस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। तकरीबन 15 मिनट बाद इस पेस्ट को गुनगुने पानी से धो लें।
केला
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने का सबसे आसान उपाय केले का छिलका माना जाता है। इसके अंदरुनी भाग को चेहरे की डेड स्किन पर रगड़ने से उसमें लाभ मिलता है।
हल्दी
औषधीय गुणों से भरपूर हल्द ब्लैकहेड्स से मुक्ति दिलाने में असरदार साबित होती है। हल्दी और नारियल के तेल से बने मिश्रण को चेहरे पर लगाने से जादुई असर दिखाई पड़ता है। इस मिश्रण को हफ्ते में 3-4 बार लगाने से काले धब्बों की समस्या से आसानी से निजात मिल जाता है।