Saturday, November 2, 2024

क्या आप भी अपने पार्टनर की जरूरत से ज्यादा केयर करने लगे है ? सतर्क हो जाइए वर्ना खो बैठेंगे सबकुछ

रिलेशनशिप में एक दूसरे का सम्मान करना एक दुसरे की केयर करना ही प्यार जाहिर करने का तरीका माना जाता है। लेकिन अगर आप रिलेशनशिप में है और जरूरत से केयर कर रहे है तो ये आपके रिश्ते के लिए घातक हो सकता है। अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो दूसरों की केयर करने में इतने व्यस्त हो गए हैं। जितने कि उन्हें जरूरत नहीं है तो सतर्क होने की जरूरत है। ऐसे में आप खुद के व्यक्तित्व को खोने लगते हैं और खुद से पहले दूसरों को रखना शुरू कर देते हैं।

आपकी केयरिंग आदत की वजह से कई बार आप उन लोगों की केयर करना शुरू कर देते हैं जिन्हें आप की केयर की खास जरूरत भी नहीं है। अगर आप अपने स्तर बचाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताई गई इन बातों पर गौर करें।

बिना गलती के सॉरी बोलना

कई बार अपने पार्टनर या किसी खास को अच्छा फील कराने के लिए हम बिना गलती के भी सॉरी बोल देते हैं। लेकिन आपकी यह आदत आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है यहां तक की आपका रिश्ता भी खतरे में आ सकता है।

क्योंकि बात जब आपके आत्म सम्मान की आती है, और रिश्ते टूटने में देर नहीं लगती। साथ ही बिना गलती सॉरी बोलने पर आपका पार्टनर या आपका कोई खास आपको फॉर ग्रांटेड लेना शुरू कर देता है जो कि आपके लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। ऐसे में आपको खुद को बदलना चाहिए और गलती ना होने पर सामने वाले को सॉरी बोलने का मौका देना चाहिए ताकि उन्हें भी अपनी गलती का एहसास हो।

ना कहने में शर्माना

कई बार जब आप अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा केयरिंग होने की वजह से उनकी हर बात में हां में हां मिलाना शुरू कर देते हैं। चाय चाय वह चीज आपके लिए सही ना हो लेकिन आप ना कहने में हिझकिचाते चाहते हैं। क्योंकि आप अपने पार्टनर को बुरा फील नहीं करवाना चाहते। लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आपकी यह हरकत आपके रिश्ते को मजबूत नहीं बल्कि कमजोर कर रही है।

क्योंकि अपने पार्टनर की हर बात मानना आपके मन में धीरे-धीरे उनके लिए कड़वाहट भरना शुरू कर देती है। ऐसे में आपका प्यार आपके पार्टनर के लिए गुस्से में बदलना शुरू हो जाता है। इसलिए जहां पर आपको ना बोलने की जरूरत महसूस होती है वहां दिल खोल कर ना बोले।

एक्स्ट्रा केयर से भर्ती है एक्स्ट्रा एक्सपेक्टेशन

कई बाहर जब आप अपने पार्टनर की जरूरत से ज्यादा केयर करते हैं तो ऐसे में आपके मन में एक्सपेक्टेशन पर अपने लगती है। यानी आप उनके लिए जितनी केयर कर रहे हैं उसके बदले आप यह सोचने लगते हैं कि आपका पार्टनर या आपका कोई खास आपकी भी उतनी ही केयर करेगा।

लेकिन अपनी केयरिंग आदत की वजह से कई बार हम अपने पार्टनर या किसी ऐसे इंसान की केयर करना शुरू कर देते हैं जिन्हें या तो ज्यादा केयर की जरूरत नहीं है या फिर आप उनके लिए कुछ खास मायने नहीं रखते हैं। लेकिन जब आपको आपकी एक्सपेक्टेशन के हिसाब से प्यार या कोई दूसरी चीज नहीं मिलती तो आपको ठेस पहुंचती है। इसलिए अपनी आदत को बदल कर आप सावधान हो जाएं और बिना वजह के अपने दिल को तोड़ने से बचा ले।

 केयरिंग नेचर के कैसे बदलें

यदि आपने हमारी बताएं बातों को समझा है और आपको भी ऐसा लगता है कि आप भी ज्यादा केयरिंग पर्सन बन चुके हैं तो ऐसे में आप खुद को बदलेंगे तो शायद आपकी जिंदगी अच्छी हो सकती है। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप हर समय दूसरों के बारे में सोचने के अलावा खुद के लिए समय निकालना शुरू करें। इसके लिए आप अपना पसंदीदा भोजन कर सकते हैं या फिर सोलो ट्रिप पर निकल सकते हैं। या फिर आप अपना पसंदीदा गेम भी खेल सकते हैं।

हमारा उद्देश्य यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपनों की इज्जत और उनके बारे में सोचना बंद कर दें। बल्कि हमारे लेख का उद्देश्य सिर्फ इतना नहीं कि आप जितनी जरूरत हो उतने ही अपने पार्टनर और अपने परिवार इसके अलावा अपने किसी खास की केयर करें क्योंकि जरूरत से ज्यादा प्यार और जरूरत से ज्यादा इग्नोरेंस रिश्तों के लिए ठीक नहीं होती।

यह भी पढ़े : बच्चो को समाज में इज्जतदार कैसे बनाए 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here