पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले रितिक रोशन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है । वो अक्सर एक नए चेहरे सबा आजाद के साथ नजर आते है । कई मौकों पर उन्हें सबा आजाद के साथ देखा गया है ।
बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस दिखने वाली सबा आजाद भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है । हाल ही में सबा आजाद ने इंस्टाग्राम पर अपनी अगली फ़िल्म की घोषणा करते हुए फ़िल्म का पोस्टर शेयर किया था । फ़िल्म का नाम है ‘मिनिमम ‘ . बताया जाता है कि शरणार्थियों के मुद्दे पर बनी ड्रामा फ़िल्म है .
सबा आजाद रितिक रोशन के साथ अपनी डिनर डेट के दिन से ही चर्चा में है । पहली बार जब दोनों डिनर के लिए निकले तो उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई ।किसी ने उन्हें रहस्यमयी बताया तो किसी ने अगली फिल्म की हीरोइन ।
कौन है सबा आजाद
कुछ दिनों पहले जब रितिक अपनी बहनों के साथ एक डिनर पर निकले तो पता चला उनका हाथ थामे दिखने वाली लड़की सबा आजाद है । सबा आजाद मिस्ट्री गर्ल की तरह चेहरे पर मास्क लगाए हुए थी ।
View this post on Instagram
32 साल की सबा आजाद ने 2008 में दिल कबड्डी नामक फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन वो फ़िल्म कुछ खास नही चल पाई । सबा आजाद एक टैलेंटेड संगीतकार और गीतकार भी है । हालांकि सबा आजाद अभी तक 4-5 फिल्मोमे ही दिखाई दी है और उनकी फिल्में कुछ खास नही चल पाई है । 2011 में साकिब सलीम के साथ ‘मुझसे फ़्रेंडशिप करोगे ‘ में लीड रोल निभा चुकी है ।
17 साल छोटी है रितिक रोशन से
2014 में पत्नी से तलाक लेकर अलग रह रहे रितिक रोशन से सबा आजाद उम्र में करीब 17 साल छोटी है । देखना यह होगा कि कब तक यह नई जोड़ी शादी के बंधन में बंध पाती है ।
View this post on Instagram
एक कमेंट ने किया खुलासा
हाल ही में शेयर किए गए पोस्टर पर रितिक रोशन ने बधाई देते हुए सबा आजाद को बधाई दी । जिसके बाद सबा आजाद ने भी रिप्लाई किया । जिसके बाद इस बात पर मुहर लग गयी कि दोनों रिलेशनशिप में है ।
रितिक रोशन ने पोस्ट पर कमेंट किया- ” हा हा , तुम इसमे शानदार नजर आओगी , उई उई ” इस कमेंट पर सबा आजाद ने भी रिप्लाई किया – हा हा , फिंगर्स क्रॉस्ड मॉन अमॉर ( मेरे प्यार )
सबा आजाद ने अपने नए प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए लिखा कि उनका अगला प्रोजेक्ट जेम लोगो के साथ मे है । बताया जा रहा है कि फ़िल्म बेल्जियम के शरणार्थी इंडियन ड्रामा पर आधारित है । यह एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट है