बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋतिक रौशन अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। फैंस एक्टर की फिल्मों और उनके न्यू लुक्स का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। वहीं, एक्टर भी अपने फैंस के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया पर वर्कआउट वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं। इनसे उनके चाहने वाले एक्सरसाइज़ और व्यायाम के लिए मोटिवेट होते हैं।
अब एक बार फिर एक्टर चर्चाओं में आ गए हैं। इस बार वे अपनी वर्कआउट वीडियो या फोटो को लेकर सुर्खियों में नहीं छाए हैं बल्कि इस बार वे अपनी रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।
सबा को डेट कर रहे एक्टर?
बता दें, वॉर फेम एक्टर का नाम पिछले कई महीनों से मशहूर मॉडल सबा आज़ाद के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है। ऐसे में ऋतिक ने अपनी रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच कुछ ऐसा कर दिया है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
इंस्टा पर शेयर किया मॉडल का वीडियो
दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर सबा का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को सबा ने खुद अपने किसी कॉनसर्ट में तैयार होने से पहले शूट किया था। इस वीडियो के साथ ऋतिक ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड को टैग करते हुए लिखा कि, ‘इसे मार डालो, अद्भुत महिलाओं को मार डालो … काश मैं इसके लिए वहां होता।’
वहीं, ऋतिक की इस स्टोरी पर सबा ने भी प्यारा जवाब देकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने एक्टर के पोस्ट को अपनी स्टोरी पर साझा करते हुए लिखा कि, ‘काश तुम भी यहां होते मेरे प्यारे @Hrithikroshan’।
गौरतलब है, स्टार्स का इस तरह से खुलेआम एक-दूसरे की तारीफ करना और मिस करना इस बात का सुबूत देता है कि दोनों के बीच काफी गहरा रिश्ता है।
विक्रम वेधा में आएंगे नज़र
वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द ऋतिक रौशन बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के साथ
‘विक्रम वेधा’ के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे। इस फिल्म में फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण के होने की खबर है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।