इनके पास ना कोई बड़ा मंच था और ना ही कोई बड़ा नाम लेकिन जब ये यूट्यूब पर आये तो छा गये ! जब देशी युवाओं का टैलेंट बोला तो सोशल मीडिया ने इन्हें हाथो हाथ लिया |
करोडो लोगो ने इन्हें यू-ट्यूब पर सुना और इनके दीवाने बन गये ! जब ये देशी मेशअप लेकर आये तो हर जगह DJ पर इनके mashup सुनने लगे |
हम बात कर रहे है देशी बैंड – I am Desi world की ! यूट्यूब पर जाना पहचाना नाम बन चुका ये चैनल आज लाखो फ़ॉलोवर्स द्वारा देखा और सुना जाता है | थोड़े ही समय के अंदर इन्होने 5 लाख 91 हजार से ज्यादा फ़ॉलोवर्स बना लिए !
I am Desi world को शुरू करने वाले चार युवा दोस्त है जिन्होंने बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के शौकिया तौर पर mashup बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया और लाखो लोगो को फेन बना लिया | चार दोस्तों के इस ग्रुप में लोकेश भाटी , गुरमीत भडाना , देशी किंग और बाबा बहरूपिया है | और राइटिंग , सिंगिंग , म्यूजिक कम्पोजिंग और विडियो मेकिंग और एडिटिंग तक का काम खुद ही करते है | चैनल पर पहली विडियो 18 मार्च 2017 को अपलोड की गयी थी जिसे The Haryanvi Mashup के नाम से डाला गया था | इनके चैनल पर अब तक 15 करोड़ व्यूज हो चुके है और लगातार तेजी से बढ़ रहे है |
The Haryanvi mashup के हिट हो जाने के बाद उसी सीरीज में 4 mashup song और लाये और चारो को मिलियंस में देखा गया | हरियाणवी mashup के अलावा The Ram Mashup , The Neelkanth Mashup , The Holi Mashup सहित The ghagra mashup सांग लाये जो काफी हिट हुए | और सभी को लाखो व्यूज मिले | वहीँ कई गानों को करोडो की संख्या में देखा जा चुका है |
टीम के चारो सदस्य लोकेश भाटी , गुरमीत भडाना , देशी किंग और बाबा बहरूपिया जितने यूट्यूब पर फेमस है उतने ही फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर भी फेमस है | वहां भी इनके हजारो लाखो फ़ोलोवर्स इनके गानों को पसंद करते है |
लोकेश गुर्जर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक गाँव एमनाबाद के रहने वाले है और गुरमीत भडाना , देशी किंग ( हिमांशु )और बाबा बहरूपिया (रवि शर्मा ) दिल्ली के जसोला गाँव से है ! गुरमीत भडाना बताते है कि बचपन से ही सभी की म्यूजिक में बहुत रूचि थी और इसी में करियर बनाना चाहते थे लेकिन किसी ने भी प्रोफेसनल ट्रेनिंग या कोर्स नहीं किया था | लेकिन इंटरेस्ट कि वजह से सीखते चले गये | पंजाबी इंडस्ट्री में ढेरो कलाकारों के लगातार गीत आ रहे थे इसलिए उन्होंने कुछ हटकर करने की सोची जिसके लिए इन्होने हरियाणवी म्यूजिक को चुना | एक रीजनल भाषा में आज के समय में गाना बनाकर हिट करना एक बड़ी चुनौती थी | लेकिन सभी को विश्वास था कि वे कामयाब जरुर होंगे |
देशी किंग हिमांशु बताते है कि उस वक्त उनका मनोबल दुगुना हो गया जब उनका बनाया गाना हर शादी में DJ पर बजना शुरू हो गया और देखते ही देखते करोडो व्यूज भी मिल गये | बाबा बहरूपिया ने बताया कि उनका असली नाम रवि शर्मा है लेकिन वे बाबा बहरूपिया के नाम से प्रसिद्द हो गये है | बाबा बहरूपिया अपनी परफॉरमेंस की वजह से सबसे चर्चित भी है !
लोकेश गुर्जर बताते है कि इस सफलता के पीछे उनका लम्बा संघर्ष रहा है | पिछ्ले सात – आठ सालो से लगातार प्रयास कर रहे थे लेकिन इस चैनल पर मेशप सीरीज हिट हो जाने के बाद उन्हें पहचान मिलनी शुरू हो गयी | अब उनके चैनल को करोडो लोग देखते है |उनका प्रयास लगातार अपने प्रसंशको को हिट गाने देने का है | मेसप सीरीज के दौरान रैपिंग भी वे खुद ही करते है | I am Desi world चैनल जल्दी ही कई नए गाने भी लांच करने वाला है जिन्हें आप उनके यूट्यूब चैनल I am Desi World को सब्सक्राइब करने के बाद सुन सकते है