तस्वीर में दिख रहे ये तीन बच्चे जो बड़े होकर बने सुपरस्टार. तस्वीर में दिख रहे ये क्यूट से बच्चे जिसमें दो भाइयों के बीच उनकी बहन बैठी हुई है, जो कैमरे को देख स्माइल दे रही है. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देख इन बच्चों को पहचानना जरा मुश्किल है. हाथ में फोन पकड़े इस बच्चे को जरा गौर से देखिए और पहचानने की कोशिश करिए. ये तीनों बच्चे बॉलीवुड की ऐसी फैमिली से है जिन्होंने सालों साल बॉलीवुड पर राज किया.
लगता है अभी भी नहीं पहचान पाए. चलिए हम आप की मदद कर देते हैं, तस्वीर में दिख रहे ये बच्चे बॉलीवुड के शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर के है. हाथ में फोन पकड़े हुए ये क्यूट सा बच्चा कोई और नहीं बल्कि चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर हैं. दूसरे साइड बैठा बच्चा दिग्गज अभिनेता रणधीर कपूर और दोनों के बीच में उनकी बहन रितु नंदा बैठी हुई हैं. इस तस्वीर में कपूर खानदान के ये बच्चे और बॉलीवुड के चहेते चेहरे बहुत क्यूट लग रहे हैं.
आप को बता दें बॉलीवुड के 100 साल में से 85 साल कपूर खानदान ने राज किया और आज भी कर रहे हैं, कपूर फैमिली की हर पीढ़ी में से कोई ना कोई बॉलीवुड में है. बात करे ऋषि कपूर कि तो उन्होंने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड एक्टर भी काम किया. उन्हें बॉलीवुड का चॉकलेटी हीरो कहा जाता था. ऋषि कपूर ने अपने आखिरी समय तक फिल्मों में का किया. उनके बेटे रनबीर कपूर को कौन नहीं जानता जो इंडस्टी के बड़े कलाकारों में शुमार है. रणबीर की एक्टिंग में उनके दादा राज कपूर और पिता ऋषि कपूर की झलक दिखती है.
बात करें रणधीर कपूर की जो अपने जमाने के जाने माने एक्टर रणधीर कपूर की दो बेटियां है करिश्मा कपूर और करीना कपूर. दोनों बेटियां करिश्मा और करीना बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं. दोनों ने अपने एक्टिंग और टैलेंट के दम बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल किया है. करिश्मा भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हों लेकिन करीना आज भी फिल्मों में काम करती हैं, जल्द ही आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी.
तस्वीर में अपने भाइयों के बीच में बैठी बच्ची राज कपूर की बेटी रितु नंदा हैं. जो इंडस्टी से दूर एक बिजनेसवुमन और बीमा सलाहकार थीं. उनके बच्चे निखिल नंदा, नताशा नंदा हैं, जबकि उनकी बहू अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा हैं. वहीं उनके पोते अगस्त्य नंदा द आर्चीज से डेब्यू कर रहे हैं, जबकि पोती नताशा नंदा बिजनेस में इंटरेस्ट रखती हैं.
ऋषि कपूर और उनकी बहन रितु नंदा तो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें हमेशा कपूर खानदान के साथ जुड़ी रहेंगी.