Sunday, September 15, 2024

आइटम पर मध्यप्रदेश में महासंग्राम जारी: विवाद पर इमरती बोलीं-कमलनाथ की मां और बहन होंगी बंगाल की आइटम

मध्य प्रदेश के उपचुनाव इन दिनों विवादों के घेरे में हैं। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते रविवार को शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कह डाला। एक तरफ जहां इमरती देवी ने कमलनाथ को आड़ो हाथ लिया। वहीं, भाजपा ने भी महिलाओं के सम्मान के मुद्दे पर घेरे हुए है। चार दिन बाद इमरती देवी ने कमलनाथ की मां और बहन को आइटम कहकर विवाद को और तूल दे दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने शेयर की वीडियो

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में शामिल आचार्य प्रमोद ने इमरती देवी का twitter अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसे में इमरती देवी मीडियाकर्मियों से बातचीत करती नजर आ रही है।
इमरती देवी कहती नजर आ रही हैं कि ‘ बंगाल का आदमी है, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के लिए सिर्फ आया है। बोलने की सभ्यता न हो तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी, तो हमें ये पता थोड़ी है।’

 

कमलनाथ को भी बताया बंगाल का

इमरती ने कहा- ‘वह (कमलनाथ) बंगाल से आया है। जिससे बोलने की सभ्यता नहीं है। एक दलित महिला की इज्जत करना वह क्या जानता है? ऐसे लोगों को प्रदेश में रहने का कोई हक नहीं होना चाहिए। बता दें कि कमलनाथ ने इमरती देवी को डाबरा की सभा में आइटम बोल दिया था। बाद में कमलनाथ ने इसपर सफाई भी दी थी। देखे विवादित विडियो –

The Popular Indian
The Popular Indianhttps://popularindian.in
"The popular Indian" is a mission driven community which draws attention on the face & stories ignored by media.
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here